How to get free sonography under Maa Voucher Yojana | निशुल्क सोनोग्राफी के लिए कूपन कैसे जारी कराएं
अब सरकार करेगी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी का भुगतान
राज्य सरकार की योजनाएं
निजी केन्द्रों पर भी करा सकेंगी सानोग्राफी
How to issue coupon for free sonography
How is coupon issued for free sonography
How to get free sonography
How to get free sonography under Maa Voucher Yojana
Maa Voucher Yojana Rajasthan
Schemes of Rajasthan Government
दौसा। गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी का भुगतान अब राज्य सरकार करेगी। #मां_वाउचर ( मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना ) के तहत ऐसा किया जाएगा। राज्य सरकार यह प्रोजेक्ट 8 मार्च को #विश्व_महिला_दिवस के अवसर पर लांच कर चुकी है, लेकिन पहले केवल तीन जिलों भरतपुर, बारां और फलौदी में शुरू किया गया था। अब यह सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।
बजट घोषणा के अनुसार मां वाउचर योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान कम से कम एक सोनोग्राफी निःशुल्क कराई जाएगी। इस योजना से निजी सोनाग्राफी सेंटर्स को भी जोडा जाएगा। सरकारी अस्पतालों में यह पहले से ही निशुल्क है।
हर महीने की 9, 18, 27 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उच्चतर चिकित्सा संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान #पीएमएसएमए दिवस आयोजित किये जा रहे हैं। इन दिवसों पर राजकीय चिकित्सा संस्थाओं पर चिकित्सा विशेषज्ञ से एएनसी जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं में से जो महिलाएं द्वितीय या तृतीय तिमाही में चल रही होंगी, उनकी कम से कम एक सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवाए जाने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में की गई थी।
जिसकी अनुपालना में मां वाउचर योजना अब सभी जिलों में ऑनलाइन लागू की जा रही है। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं का समय पूर्व पता लगाकर निदान प्रबंधन किया जा सके और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां निजी सोनोग्राफी सेन्टर पर गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
योजना को ऑनलाईन संचालित किये जाने के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर #पीसीटीएस #इम्पेक्ट व #ओजस को इंटीग्रेटेड कर एक ऑनलाईन प्रणाली विकसित की गई है।
जिसके तहत पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाएं जो #एलएमपी (लेटेस्ट मंथली पीरियड) के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में चल रही हैं उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए एक क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर जारी किया जाएगा।
यह कूपन 30 दिवस के लिए मान्य होगा। यदि किसी परिस्थितिवश 30 दिवस में संबंधित गर्भवती महिला सोनोग्राफी जांच के लिए जारी किये गए कूपन का उपयोग नहीं कर पाती है तो उसे पुनः एक माह के लिए कूपन को किसी भी राजकीय संस्थानों से री-वैलिड किया जा सकेगा।
इस कूपन को लेकर गर्भवती महिला विभाग से मान्य किसी भी निजी सोनोग्राफी केन्द्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकेगी। जांच के बदले राज्य सरकार प्रति सोनोग्राफी 450 रूपए के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान सोनोग्राफी सेंटर के खाते में डीबीटी के माध्यम से करेगी।
#निशुल्कसोनोग्राफीकेलिएकूपनकैसेजारीकराएं
#निशुल्कसोनोग्राफीकेलिएकूपनकैसेजारीहोताहै
#निशुल्कसोनोग्राफीकैसेकराएं
#मांवाउचरयोजनामेंनिशुल्कसोनोग्राफीकैसेकराएं
#मांवाउचरयोजनाराजस्थान
#राजस्थानसरकारकीयोजनाएं
#howtoissuecouponforfreesonography
#howiscouponissuedforfreesonography
#howtogetfreesonography
#howtogetfreesonographyundermaavoucheryojana
#maavoucheryojanarajasthan
#schemesofrajasthangovernment
No comments:
Post a Comment