Apple Vision Pro | Apple Vision Price In India | How To Use Apple Vision Pro | Benefits Of Apple Vision Pro | क्या-क्या बदल देगा एपल वीजन प्रो - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 6, 2024

Apple Vision Pro | Apple Vision Price In India | How To Use Apple Vision Pro | Benefits Of Apple Vision Pro | क्या-क्या बदल देगा एपल वीजन प्रो

Apple Vision Pro | Apple Vision Price In India | How To Use Apple Vision Pro | Benefits Of Apple Vision Pro | क्या-क्या बदल देगा एपल वीजन प्रो

DSSSB TGT Vacancy के लिए नीचे जाएँ 

 CTET Offical Answerkey नीचे देखें

Apple Vision Pro | Apple Vision Price In India | How To Use Apple Vision Pro | Benefits Of Apple Vision Pro |
 

क्या आप अपने सिर पर एक किलो का भार लेकर चलने को तैयार हैं। आप सोचेंगे मैं ऐसा क्यों पूछ रहा हूं। ऐसा इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि हाल ही एपल ने वीजन प्रो लांच किया है और मुझे इसके इतने दीवाने दिख रहे हैं जो कि लगता है सारी शर्तें मानने को तैयार हैं। 

BPSC Official Website And BPSC TRE 3 Application Form

इसी बीच एक बात और समझ लें कि हम हमारे सिर पर हमेशा 112 किलोग्राम का भार लेकर चलते हैं। यह हमें महसूस नहीं होता, क्योंकि यह वायुदाब होता है जो कि हमारे सिर पर हमेशा होता है। अब इसमें आप 982 ग्राम यानि करीब एक किलोग्राम भार और जोड लीजिये। लेकिन यह हमें महसूस होगा। क्योंकि एपल वीजन प्रो के मेन कंपोनेंट का भार इतना ही है।

apple Vision Pro Booking

अब एपल वीजन प्रो की खास बात भी बताता चलूं। एपल वीजन प्रो हमारे पूरे नेवीगेशन, सोचने, देखने और समझने के तरीकों को बदल सकता है। हमारे अहसास परिवर्तन में भी यह भूमिका निभाने को तैयार है। फेंटेसी पसंदीदा लोगों को एपल वीजन प्रो खूब पसंद आएगा। क्योंकि इससे आपका हर अहसास अलग होगा।
 

एप्पल वीजन प्रो के बॉक्स के साथ आपको वीजन प्रो यानि हैड-आई सेट, पॉलिशिंग क्लॉथ, मैग्नेट रिंग या कुशन, यूजर मैनुअल, ड्यूल लूप बैंड, बैटरी, केबल, पावर केबल और पावर अडॉप्टर मिलते हैं। एपल वीजन प्रो यूज करने के लिए आपको सबसे पहले इसे अपनी आंखों पर चश्मे की तरह पहनना होगा। फिर एपल वीजन प्रो सेटअप टूर से गुजरना होगा। सबसे पहले यह आपकी आंखों को स्कैन करेगा। इसके बाद दोंनों तरफ से आपके हाथ, आपके दांत, चेहरे के सभी साइड एक्शन, सिर, ललाट आदि को स्कैन करेगा। 

Apple Vision Pro | Apple Vision Price In India | How To Use Apple Vision Pro | Benefits Of Apple Vision Pro | क्या-क्या बदल देगा एपल वीजन प्रो

 

Apple Vision Pro Setup Tour 

जब एपल  वीजन प्रो सेटअप टूर पूरा हो जाएगा तब ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार आपका सेटअप हो जाने के बाद दूसरा इसे यूज नहीं कर सकेगा। लेकिन मेरा अनुभव कहता है कि साईबर हैकिंग की इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। और हां एपल वीजन प्रो का उपयोग करने के लिए आपके पास आई-फोन होना तो बहुत ही जरूरी है।


What are the benefits of Apple Vision Pro?

अब बात करते हैं एपल वीजन प्रो के फायदे क्या हैं। 

What is the price of Apple Vision Pro?

एपल वीजन प्रो की कीमत कितनी है। 

How to use Apple Vision Pro ?

एपल वीजन प्रो का इस्तेमाल कैसे करते हैं।


सबसे पहले बात करेंगे एपल वीजन प्रो के फायदे क्या हैं। 

तो यह आपका हर वीजन बदल देगा। इसकी मदद से आप एपल आई फोन के सभी एप्स को बिना फोन टच किए चला सकेंगे। यानि आपको एपी वीजन प्रो पहन कर हाथ केवल हवा में हिलाने हैं, क्योंकि अंदर से आपकी आंखों की हर हरकत को यह रिकॉर्ड करेगा और यह बताएगा कि आपकी आंखें किस आईकन को देख रही हैं। जब आप अपने हाथ हवा में हिलाकर किसी एप को टच करने का एहसास करेंगे तो एप में हरकत होगी। 

यहां तक कि सभी मूवीज और पिक्चर्स या फोटोज आप बिना टच किए किसी भी दीवार पर, किसी भी साइट पर बडे रूप में चला और देख सकेंगे और आपको ऐसा लगेगा जैसे आप उसमें इन्वॉल्व हैं, क्योंकि एपल वीजन प्रो अग्मनटेशन रियलिटी और आर्टीफिशीयल इंटेलीजेंस से मिलकर बना है। 

यानि जिसमें आपको सब रीयल लगता है, लेकिन होता नहीं है। अब एपल वीजन प्रो की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3500 डालर यानि 3.50 लाख रूपए के करीब है। एपल वीजन प्रो को चलाने के लिए अमेरिका की एपल आईडी होना जरूरी है और साथ में अमेरिकन बैंक की ओर से जारी कार्ड भी जरूरी है। आप चाहें तो इसे सीधे एपल स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर एपल ऑफिशीयल वेबसाइट से डेमो और खरीद भी बुक करा सकते हैं।

DSSSB TGT Vacancy Notification PDF

DSSSB TGT Application Form Direct Link

DSSSB Official Website


लेकिन यकीन मानिये सुरक्षित कुछ भी नहीं है। पहले लैंड लाइन फोन आए और इसके बाद की-पैड वाले मोबाइल। यहां तक मामला सही था, क्योंकि ये हमारी पहचान उजागर करने में उतने कामयाब नहीं थे। लेकिन फिर फिंगर प्रिंट लॉक से हमने अपने फिंगर प्रिंट आईडी लुटा दी।

फेस लॉक से हमने अपनी आईरिस आईडी भी लुटा दी और अब एआर और एआई के मेल से बने एपल विजन प्रो के जरिये हम अपनी बाकी की बची-कुची पहचान भी लुटाने जा रहे हैं। निजता के हनन का अधिकार पर हल्ला मचाने वाले हम जान बूझकर लुट रहे हैं। 

CTET JAN 24 Official Answer Key Link

जरूरी और गैर जरूरी चीजों को (केवल स्टेटस दिखाने के लिए) अपनाने वाले इस युग में हमें अब रोने का अधिकार नहीं है। क्योंकि हमने खुद को मरवाया है। वो भी खुशी-खुशी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad