Ashoka Foundation is taking forward Modi's Swavalamban Sanskar Mission- Sharma
मोदी के स्वावलंबन संस्कार मिशन को आगे बढा रहा है अशोका फाउंडेशन- शर्मा
- अशोका फाउंडेशन के दिव्यांग शिविर में पहले दिन 300 से अधिक दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण
अलवर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वावलंबन संस्कार मिशन को आगे बढा रहा है अशोका फाउंडेशन। अशोका फाउंडेशन की ओर से दिव्यांगों को जीवन सहायक उपकरणों का वितरण और उन्हें सीधे रोजगार किट उपलब्ध करा समाज की मुख्यधारा से जोडना उज्जवल भारत की तस्वीर पेश करता है।
यह कहना है राज्यमंत्री संजय शर्मा का। अलवर जिला मुख्यालय पर गायत्री मंदिर रोड स्थित जैन वाटिका नसियाजी में अशोका फाउंडेशन की ओर से आयोजित दिव्यांग शिविर में पहले दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को स्वावलंबी बनाना चाहते हैं। अशोका फाउंडेशन भी उसी दिशा में कार्य कर रहा है, जो कि सराहनीय है। इससे पहले सभी अतिथियों ने दी प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अशोका फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ सोनिया धीरज जेैन ने बताया कि दिव्यांग शिविर 13 और 14 जनवरी दो दिन आयोजित किया जा रहा है। शिविर में पंजीकृत 500 से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कैलिपर, बैसाखी, विजुअल स्टिक, श्रवण यंत्र आदि का वितरण निशुल्क किया जाना है।
इसके अलावा जरूरत के अधार पर दिव्यांगों को चाय की दुकान किट, सिलाई मशीन, ढाबा किट आदि का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा, ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर समाज की मुख्यधारा में लौट सकें। भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ धीरज जैन ने बताया कि सुबह दिव्यांगों की जांच कर जयपुर फुट और कृत्रिम हाथ लगाने के लिए नाप आदि ली गई। दोपहर बाद कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण शुरू किया गया। कृत्रिम अंग पैर और हाथ लगने के बाद दिव्यांग अपने कार्य आसानी से कर सकेंगे, चल फिर सकेंगे।
शनिवार को पहले दिन 20 दिव्यांगों को जयपुर फुट और 20 को कैलिपर्स लगाए गए। इसके अलावा 50 बधिरों को श्रवण यंत्रों लगाए गए। ट्राई साइकिल 130 को, व्हील चेयर 45 को और बैसाखी 35 दिव्यांगों को वितरित की गई। इस अवसर पर महापौर घनश्याम गुर्जर, एडीएम नरेश तंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बबली राम जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज महरा, आरएसएस के विभाग संघ चालक डॉ केके गुप्ता, पूर्व निशक्तजन आयुक्त खिल्ली मल जैन, बच्चू सिंह जैन, माधव सेवा समिति के सचिव विमल जैन, हरीश जैन, महेन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, प्रमोद शर्मा, अनुराग जैन, जोगेन्द्र चौहान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment