208 patients were examined in the 20th camp, 86 selected for free operation.
20वें शिविर में 208 मरीजों की हुई जांच, 86 नि:शुल्क आपरेशन के लिए चयनित |
अशोका फाउंडेशन का अंधता निवारण महाभियान
गढ़ी सवाईराम 7 जनवरी। अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभियान के तहत 20वें नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खण्डेलवाल धर्मशाला गढ़ी सवाईराम में किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अलवर परिक्षेत्र में अंधता के अंत के लिए महाभियान चला रहा है। इसी कड़ी में यह 20वाँ नि:शुल्क शिविर था।
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरज जैन ने बताया कि शिविर में 208 मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। इनमें से 87 मरीज आपरेशन योग्य पाए गए जिनका आपरेशन जयपुर में नि:शुल्क किया जायेगा मरीजों को रविवार को ही बस द्वारा जयपुर भेजा गया।
बाद में मरीज़ों का फ़ॉलो अप भी किया जाएगा ।शिविर में अशोक जैन, रामोतार खण्डेलवाल, प्रमोद जैन, हरिया सोनी, राजेन्द्र कुमार जैन, हीरालाल बैरवा, संजय शर्मा, प्रहलाद कोली,कम्मुसोनी, अशोक गोयल,रामराज मीणा,शिवराम मीणा,रामधन मीना और जय लायन्स क्लब गढ़ी सवाईराम के कार्यकर्ताओ ने योगदान दिया ।
No comments:
Post a Comment