Anganwadi Worker Vacancy आंगनबाडी कार्यकर्ता भर्ती - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 10, 2022

Anganwadi Worker Vacancy आंगनबाडी कार्यकर्ता भर्ती

Anganwadi Worker Vacancy आंगनबाडी कार्यकर्ता भर्ती


नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। आज आपको इस पोस्ट में आंगनबाडी भर्ती के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह भर्ती फिलहाल शुरू हो चुकी है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी। पसंद आए तो हमें फॉलो करना नहीं भूलें। आप हमारे यू-ट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम व ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

newsapata original pics


किन-किन पदों पर भर्ती

1 आंगनबाडी कार्यकर्ता:- कुल पद 3686

2 मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता - 708

3 सहायिका - 4122

4 सहयोगिनी - 6511


कुल पद - 15207


योग्यता - 

इन पदों पर योग्यता दसवीं और 12वीं पास रखी गई है। लेकिन यदि आपने ग्रेजुएशन किया है तो आपको लाभ मिल सकता है।

किन-किन जिलों में निकली है भर्ती - 

भर्ती पूरे राजस्थान के सभी जिलों के लिए निकाली जानी है। सभी जिलों में विज्ञापित पदों की संख्या 15207 की गई है। लेकिन फिलहाल सरकार केवल एक हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। फिलहाल जिन जिलों के लिए भर्ती की जा रही है उन जिलों के नाम, विज्ञान और आवेदन के लिंक दिए जा रहे हैं। आप जिस जिले से आवेदन करना चाहें वहां क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। यह याद रखिये जिस जिले, ग्राम पंचायत या आंगनबाडी क्षेत्र के मूल निवासी हैं, वहां के लिए आवेदन करेंगे तो चयन के अवसर अधिक होंगे।


अजमेर के लिए आवेदन यहां से करें


अलवर के लिए आवेदन यहां से करें


चुरू के लिए आवेदन यहां से करें


झुंझुनूं के लिए आवेदन यहां से करें


नागौर के लिए आवेदन यहां से करें


हनुमानगढ के लिए आवेदन यहां से करें


श्रीगंगानगर के लिए आवेदन यहां से करें


कोटा के लिए आवेदन यहां से करें


भरतपुर के लिए आवेदन यहां से करें


आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि हर जिले के लिए अलग-अलग हो सकती है। लेकिन अधिकांश जिलों के लिए 30 जून अंतिम तिथि रखी गई है। आवेदन पूर्ण रूप से भरकर अपने सभी दस्तावेज संलग्न करने हैं। इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। भर्ती में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन पत्र का प्रारूप यहां से लें

भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।

आवेदन पत्र का प्रारूप


आवेदन पत्र का प्रारूप

आवेदन पत्र का प्रारूप

आवेदन पत्र का प्रारूप

उपर दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप को कॉपी कर सकते हैं या फिर इस तरह बनवाकर आप भरकर जमा करा सकते हैं।

अधिकारिक जानकारी और विभाग की official website पर जाने के लिए इस पर क्लिक करें


1 comment:

Post Bottom Ad