फिटकरी से बहुत बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है और साथ ही इसके चमत्कारी फायदे भी हैं। आओ जानते हैं।
1- पिसी हुई फिटकरी चौथाई चम्मच एक कप कच्चे दूध में डालकर लस्सी बनाकर पिलाने से गर्भपात रूक जाता है।
2–2 घंटे बाद इस खुराक को दें।
2- श्वेत प्रदर एवं रक्त प्रदर दोनों में चौथाई चम्मच पिसी हुई फिटकरी पानी से रोजाना 3 बार फंकी लेने से कुछ दिनों में यह रोग ठीक हो जाते हैं।
3- खूनी बवासीर होने पर फिटकरी को पानी में घोलकर गुदा में पिचकारी देने से लाभ होता है। साफ कपड़ा फिटकरी के पानी में भिगोकर भी रख सकते हैं। इससे खूनी बवासीर में लाभ होता है।
4- सुजाक में पेशाब करते समय जलन होती है। इसकेे लिए 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी एक गिलास पानी में घोलकर पिलाएं। कुछ दिन पिलाने से सुजाक ठीक हो जाता है।
5- पानी में ज्यादा काम करने से सर्दियों में उंगलियां में सूजन या खाज होने पर पानी में फिटकरी उबालकर उससे धोयें।
6- शराब ज्यादा पी ली हो तो 6 ग्राम फिटकरी को पानी में घोलकर पीने से नशा कम हो जाता है।
7- गले में दर्द होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक डालकर गरारे करने से टांसिल्स ठीक होते हैं। मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।
8- एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिलाकर बार-बार बुखार आने से पहले इसे 2–2 घंटे से दो बार दें।
9- दांत दर्द होने पर फिटकरी को रूई में रखकर छेद में दबा दें और लार टपकायें। दांत दर्द ठीक हो जाएगा।
10- फिटकरी को पानी में घोलकर कुल्ले करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
11- कान में चींटी चली जाए तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालें। चींटी बाहर निकल आएगी।
12- आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पिलाने से हैजे में लाभ होता है।
13- आंतरिक चोट लगने पर 4 ग्राम फिटकरी को पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।
14- हाथ-पांव में पसीना आता हो तो फिटकरी को पानी में घोलकर इससे हाथ-पांव को धोयें।
15- फिटकरी के पानी से सिर धोने से जुएं नष्ट हो जाती हैं।
16- प्रभावित भाग को फिटकरी के पानी से दिन में 3–4 बार धोने से सभी प्रकार के चर्मरोग मिट जाते हैं।
17- आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में आराम मिलता है।
18- गाय के दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।
19- फिटकरी के चूर्ण में शहद मिलाकर उसमें रूई लपेटकर कान में रखने से कान का घाव भर जाता है।
20- पिसी हुई फिटकरी पानी में घोलकर दिन में 2 बार कुल्ला करने से पायरिया रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
21- नजला-जुकाम होने पर फिटकरी को गर्म तवे पर फुलाकर महीन पीस लें। इसकी एक चुटकी की मात्रा गुनगुने पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से लाभ होता है।
No comments:
Post a Comment