What diseases can be got rid of with alum? Fitkari Ke Fayde | फिटकरी से कौन-सी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है? - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 24, 2021

What diseases can be got rid of with alum? Fitkari Ke Fayde | फिटकरी से कौन-सी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है?

What diseases can be got rid of with alum? Fitkari Ke Fayde |

फिटकरी से कौन-सी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है?

पसीने की दुर्गंध में – 

त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया की वजह से पसीने से बदबू आती है। अगर आपके पसीने से बहुत बदबू आती है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
करना बस इतना है कि फिटकरी का महीन चूर्ण बनाकर उसकी थोड़ी मात्रा पानी में मिला लें। अब इस पानी से स्नान करने से पसीने से बदबू आना बंद हो जाएगा।

खांसी में –

खांसी, दमा और बलगम में भी फिटकरी का उपयोग काफी लाभकारी है। फिटकरी का महीन चूर्ण बनाकर उसे शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा के साथ साथ खांसी में भी काफी लाभ मिलता है।

जुएं मारने में- 

जैसा कि पहले बताया गया है कि फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है इसलिए इसका उपयोग सिर के जुओं को मारने में भी किया जा सकता है। अगर आपके सिर में जुएं हैं तो आप नियमित रूप से फिटकरी के पानी से स्नान किजिए। इससे जल्द ही आपको जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।

चोट लगने पर – 

फिटकरी रक्त का थक्का बनाने में भी काफी लाभकारी है। अगर आपको कभी चोट लग जाती है और उससे लगातार खून आ रहा है तो आप तुरंत फिटकरी के पानी से घाव को धो लें। ऐसा करने से खून के तुरंत रुक जाने की संभावना रहती है।

फिटकरी से बहुत बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है और साथ ही इसके चमत्कारी फायदे भी हैं। आओ जानते हैं।

1- पिसी हुई फिटकरी चौथाई चम्मच एक कप कच्चे दूध में डालकर लस्सी बनाकर पिलाने से गर्भपात रूक जाता है।
 
2–2 घंटे बाद इस खुराक को दें।
 
2- श्वेत प्रदर एवं रक्त प्रदर दोनों में चौथाई चम्मच पिसी हुई फिटकरी पानी से रोजाना 3 बार फंकी लेने से कुछ दिनों में यह रोग ठीक हो जाते हैं।
 
3- खूनी बवासीर होने पर फिटकरी को पानी में घोलकर गुदा में पिचकारी देने से लाभ होता है। साफ कपड़ा फिटकरी के पानी में भिगोकर भी रख सकते हैं। इससे खूनी बवासीर में लाभ होता है।
 
4- सुजाक में पेशाब करते समय जलन होती है। इसकेे लिए 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी एक गिलास पानी में घोलकर पिलाएं। कुछ दिन पिलाने से सुजाक ठीक हो जाता है।
 
5- पानी में ज्यादा काम करने से सर्दियों में उंगलियां में सूजन या खाज होने पर पानी में फिटकरी उबालकर उससे धोयें।
 
6- शराब ज्यादा पी ली हो तो 6 ग्राम फिटकरी को पानी में घोलकर पीने से नशा कम हो जाता है।
 
7- गले में दर्द होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक डालकर गरारे करने से टांसिल्स ठीक होते हैं। मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।
 
8- एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिलाकर बार-बार बुखार आने से पहले इसे 2–2 घंटे से दो बार दें।
 
9- दांत दर्द होने पर फिटकरी को रूई में रखकर छेद में दबा दें और लार टपकायें। दांत दर्द ठीक हो जाएगा।
 
10- फिटकरी को पानी में घोलकर कुल्ले करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
 
11- कान में चींटी चली जाए तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालें। चींटी बाहर निकल आएगी।
 
12- आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पिलाने से हैजे में लाभ होता है।
 
13- आंतरिक चोट लगने पर 4 ग्राम फिटकरी को पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।
 
14- हाथ-पांव में पसीना आता हो तो फिटकरी को पानी में घोलकर इससे हाथ-पांव को धोयें।
 
15- फिटकरी के पानी से सिर धोने से जुएं नष्ट हो जाती हैं।
 
16- प्रभावित भाग को फिटकरी के पानी से दिन में 3–4 बार धोने से सभी प्रकार के चर्मरोग मिट जाते हैं।
 
17- आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में आराम मिलता है।
 
18- गाय के दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।
 
19- फिटकरी के चूर्ण में शहद मिलाकर उसमें रूई लपेटकर कान में रखने से कान का घाव भर जाता है।
 
20- पिसी हुई फिटकरी पानी में घोलकर दिन में 2 बार कुल्ला करने से पायरिया रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
 
21- नजला-जुकाम होने पर फिटकरी को गर्म तवे पर फुलाकर महीन पीस लें। इसकी एक चुटकी की मात्रा गुनगुने पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से लाभ होता है।
 
फिटकरी एक एंटी बैक्टीरियल औषधि है जिसका इस्तेमाल लंबे समय से चोट लगने, जलने -कटने आदि में किया जाता रहा है। 
 
आयुर्वेद में फिटकरी के कई लाभ बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि फिटकरी से 23 तरह की समस्याएं दूर की जा सकती हैं। आफ्टर शेव या फिर पानी साफ करने के लिए फिटकरी हर घर में प्रयोग में लाई जाती है। 
 
चोट लगने पर, पसीने की बदबू दूर करने में, दांतों की समस्याओं के लिए, त्वचा पर कटट जाने आदि कई समस्याओं में फिटकारी के चमत्कारी लाभ मिलते हैं। आज हम आपको इसके ऐसे ही लाभकारी प्रयोग के बारे में बताने वाले हैं।
 

दांतो की समस्या में –

मुंह से दुर्गंध आती हो या फिर दांतों में किसी तरह का दर्द हो, दोनों ही समस्याओं में फिटकरी का उपयोग काफी फायदेमंद है। फिटकरी एक नेचुरल माउथ वाश की तरह होता है। फिटकरी से गार्गल करने से दांतों के दर्द से राहत मिलती है। 

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad