Post Top Ad
Monday, November 1, 2021
Home
EDUCATION
NEWS CORNER
What is the meaning of pedagogical issues in Ctet ? CTET/ UPTET New Chance & Best Books For CTET/ UPTET
What is the meaning of pedagogical issues in Ctet ? CTET/ UPTET New Chance & Best Books For CTET/ UPTET
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। दोस्तों इस बार आपको UPTET यूपीटेट और CTET सीटेट में काफी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। सबसे बडी बात Exam Pattern और Syllabus दोनों में ही बदलाव हो रहे हैं। ऐसा नई षिक्षा नीति 2020 (NEP2020) के कारण होने जा रहा है। इसके लिए आपको उसी स्तर की तैयारी की जरूरत होगी। साथ ही अच्छी तैयारी के लिए बढिया बुक्स की जरूरत भी जरूर पडेगी।
इस पोस्ट में हम आपको नए एग्जाम पैटर्न और इसी आधार पर तैयार की गई कुछ बेहतरीन पुस्तकों के बारे में भी बता रहे हैं।
-षिक्षक पात्रता परीक्षा यानि सीटेट या यूपीटेट आदि में सबसे अधिक चाइल्ड डवलपमेंट एंड पैडोगॉजी, Pedagogical Issues पैडागॉजीकल इष्यू वाला पार्ट महत्वपूर्ण होता है।
Pedagogical Issues पैडागॉजीकल इष्यू के तहत बच्चे के विकास, उसके सीखने, पढने के तरीके, बच्चे को पढाने-सिखाने के तरीके मैथर्ड आदि के बारे में जानकारी अर्जित करनी होती है। इस पार्ट से प्रत्येक सीटेट/यूपीटेट एग्जाम में लगभग 10 सवाल तो पूछे ही जाते हैं।
- सबसे पहले बात करें परीक्षा पैटर्न की तो इस बार सीटेट का एग्जाम ऑनलाइन यानि सीबीटी होगा। पहले जहां यह परीक्षा एक दिन में होती थी, वहीं अब एक माह तक चलने वाली है।
- सीटेट परीक्षा में इस बार स्लेबस में भी बदलाव रहेगा। यही पैटर्न यूपीटेट में भी देखने को मिलेगा। क्योंकि इस बार दोनों ही परीक्षाओं में परंपरागत प्रष्नों के साथ ही विष्लेषण आधारित प्रष्न भी पूछे जाएंगे।
- इसके अलावा कठिनाई स्तर पर भी बढा हुआ मिलेगा। क्योंकि इस बार नई षिक्षा नीति के अनुसार अब स्नातकोत्तर वे स्टूडेंट जिन्होंने तीन साल का बीएड-एमएड कोर्स किया हुआ है वे भी कक्षा एक से पांच तक पढाने के योग्य माने जाएंगे और सीटेट व यूपीटेट में आवेदन के पात्र होंगे। ऐसे में परीक्षा का स्तर बढना स्वाभाविक है।
यह परिवर्तन आपको सभी राज्यों की षिक्षक पात्रता परीक्षाओं में देखने को मिलेंगे।
इस पुस्तक की खास बात यह है कि इसमें आपको एक इंडेक्स दिया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि किस सेक्षन से कितने सवाल पूछे जाते हैं और Trend Of Exam क्या है। इससे आपको उन्हीं Sections पर ध्यान देने का मौका मिलेगा जहां से सवाल ज्यादा पूछे जा रहे हैं।
इन सभी खूबियों वाली ये पुस्तकों आपको निष्चित रूप से सफलता का स्वाद चखा देंगी।
Tags
# EDUCATION
# NEWS CORNER
Share This
About newssapata
NEWS CORNER
Labels:
EDUCATION,
NEWS CORNER
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment