FCI Watchman Recruitment | चौकीदार भर्ती | वॉचमैन भर्ती | FCI Vacancy |
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। इस पोस्ट में हम आपको 5वीं और 8वीं कक्षा पास के लिए सरकारी नौकरी के बारे में बता रहे हैं। इस वेंकेंसी में सेलेरी भी काफी अच्छी है और जॉब भी बहुत अच्छा है। आइये जानते हैं पूरा डीटेल।
इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया या भारतीय खाद्य निगम में निकली चौकीदार या वॉचमैन भर्ती के बारे में।
यदि आप 5वीं और 8वीं पास हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपका 18 से 25 साल के बीच होना बहुत जरूरी है।
लेकिन यदि आप संविदा पर कहीं चौकीदार या गार्ड का काम कर रहे हैं तो आप महज 5वीं पास होने पर और 50 साल की उम्र तक भी आवेदन के योग्य माने जाएंगे।
TGT New Eligibility Notification PDF NCTE 2021
PRT New Eligibility Notification PDF NCTE 2021
NCTE Official Website Link
Old Notification For Teacher Eligibility PDF
सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो कि दो स्तर पर होगी। पहले स्तर पर लिखित परीक्षा होगी।
जो कि हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी में से किसी एक भाषा में आप दे सकेंगे। इसके बाद आपका फिजीकल टेस्ट भी होगा। दोनों में पास होने पर आपका सलेक्शन वॉचमैन पद के लिए हो जाएगा।
Website Will Be Update Soon
No comments:
Post a Comment