CTET New Eligibility | All The New Changes In The CTET So Far
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको सीटेट में अभी तक हुए सभी नए परिवर्तन के बारे में बता रहे हैं। क्योंकि इस बार की सीटेट परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है। इसके साथ ही सीबीएसई के नए नोटिफिकेशन और एनसीटीई के नए नोटिफिकेशन्स के बारे में भी बता रहे हैं जो कि सीटेट ही नहीं यूपीटेट सहित सभी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षाओं और सभी राज्यों की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में भी देखने को मिलेंगे।
-सीटेट के प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन कर दी गई है।
-पहली बार सीटेट परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से आॅनलाइन होने जा रही है। इसलिए पहली बार ही यह परीक्षा करीब एक माह तक चलेगी। जबकि पहले एक ही दिन में दो पालियो में यह परीक्षा आॅफ लाइन ओएमआर शीट पर होती रही है।
Best Books For UPTET According New Syllabus & New Pattern
-पहली बार ऐसा हुआ है जबकि सीेटेट परीक्षा एक साल के लिए टली है और दो परीक्षाओं को एक साथ शामिल कर करवाया जा रहा है। इसलिए परीक्षा में पहली बार केंडिडेट की संख्या 25 लाख के पार हो सकती है।
CTET 2021 New Eligibility Notice PDF
CTET 2021 Official Website
-पहली बार है जब सीटेट के लिए पीजी में 55 प्रतिशत के साथ ही तीन साल का इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड पास अभ्यर्थियों को योग्य करार दिया गया है।
-यह परिवर्तन यूपीटेट और सभी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षाओं यानि टेट परीक्षाओं में भी देखने को मिल सकता है।
Sands Casino: Slot Machines - Treasure Island
ReplyDeleteTreasure 샌즈 카지노 주소 Island is a high-end casino near Lake Tahoe, Nevada in 슬롯 Paradise, New Mexico. 바카라 양방 It opened titanium tube in 1979 and has a AAA Four-Diamond 라이브 카지노 rating.