ANM Recruitment In UP, Bihar | Nursing Vacancy | Eligibility | Exam Pattern | Syllabus | Selection Process | एएनएम भर्ती
कहां निकली हैं भर्तियां
इस बार फायदा यह है कि दोनों बडे राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में ये भर्तियां निकली हुई हैं और दोनों राज्यों में एएनएम के पद पर भर्ती की जा रही है।
यूपी में एएनएम के 5000 और बिहार में एएनएम के 8853 पदों भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दोनों का ही नोटिफिकेशन आ चुका है।
यूपी में भर्ती नोटिफिकेशन हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी में एएनएम भर्ती में आवेदन यहां से भरें
बिहार में नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में एएनएम पद के लिए यहां से आवेदन भरें
Bihar ANM Vacancy Date Extend Official Latter
आवश्यक योग्यताएं
एएनएम भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता दो साल का एएनएम कोर्स पूरा किया हुआ होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में और बिहार में भर्ती के लिए बिहार नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टेªशन भी जरूरी है। बिना रजिस्टेªशन के यदि आपने कोर्स किया हुआ है तो भी आप भर्ती के लिए अपात्र घोषित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment