Post Top Ad
Friday, June 11, 2021
Home
EDUCATION
HEALTH
LATEST TOPICS
latest vacancy
Vacancy
Health Coordinator Recruitment 2021 Notification | Eligibility | Salary |
Health Coordinator Recruitment 2021 Notification | Eligibility | Salary |
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। आज इस पोस्ट में हम आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निकली वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं। यह भर्ती राजस्थान राज्य में निकली है और स्वास्थ्य समन्व्यक के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आपको निर्धारित योग्यता पूरी करनी होगी तभी आप चयन के हकदार होंगे।
योग्यता की बात करें तो इस भर्ती में GNM \ जीएनएम या B.Sc. Nursing बीएससी नर्सिंग पास स्टूडेंटस का चयन किया जाएगा, जिनका रजिस्टेªशन राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में होना जरूरी है।
सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो आवेदन के बाद मैरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। आपको अपने सभी डाॅक्यूमेंट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालयों या निर्धारित कार्यालय में जांच के लिए प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद ही आपका चयन पूरा हो पाएगा।
सेलेरी की बात करें तो प्रति माह 8000 रूपए सेलेरी दी जाएगी।
न्हीं यह भर्ती परमानेंट नहीं है। यह यूटीबी भर्ती यानि अर्जेन्ट टेम्प्रेरी बेस भर्ती है।
अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल यह भर्ती पूरी तरह अस्थायी आधार पर की जा रही है।
Tags
# EDUCATION
# HEALTH
# LATEST TOPICS
# latest vacancy
# Vacancy
Share This
About newssapata
Vacancy
Labels:
EDUCATION,
HEALTH,
LATEST TOPICS,
latest vacancy,
Vacancy
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment