Post Top Ad
Monday, May 31, 2021
Home
EDUCATION
HEALTH
LATEST TOPICS
latest vacancy
NEWS CORNER
Health Consultant & Health Assistant Cut Off
Health Consultant & Health Assistant Cut Off
नमस्कार दोस्तों। मैं हूं आपका दोस्त नीतेष। आज आपको इस पोस्ट में चिकित्सा विभाग में निकली नई वैकेंसी की कट आफ के बारे में बता रहे हैं।
यह भर्ती राजस्थान में निकली है और इसकी भर्ती प्रकिया चल रही है। नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका था। आइये देखते हैं यह भर्ती किस प्रकार की है और इसमें कौन कौन आवेदन कर सकता है।
साथ ही यह भी बताएंगे कि आपको इस भर्ती में सेलेरी क्या मिलने वाली है और इसका सलेक्शन प्रोसेस क्या रहेगा। इसके आवेदन कब से भरे जाएंगे इस बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी।
सबसे पहले तो यह बता दें कि राजस्थान सरकार हैल्थ कंसल्टेंट और स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती करने जा रही है। दोनों की शैक्षणिक योग्यताएं, वेतनमान, सलेक्शन प्रोसेस और कार्यप्रणाली व नियुक्ति स्थल अलग-अलग हैं।
Dausa |
कल दिनांक 1 जून 2021 को सभी उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम व शहर के वार्ड में कोविड स्वास्थ्य सहायक एवं स्वास्थ्य चिकित्सकों का जो चयन किया जाना है उसमें सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण की नियमावली की पालना करते हुए लिस्ट जारी की गई है इस लिस्ट में जो कट ऑफ मार्क्स है उनके दुगने मात्रा में कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए संबंधित ब्लाक पर बुलवाया गया है दौसा ब्लॉक के लोग सीएमएचओ दौसा तथा महुआ ब्लॉक के महुआ में अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएंगे , लालसोट ब्लॉक के लालसोट में तथा बांदीकुई ब्लॉक के लोग बांदीकुई में अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएंगे।। जिले से बाहर आने वाले व्यक्ति जो पास के ब्लॉक हो वहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं अन्यथा सीएमएचओ कार्यालय में गठित टीम के द्वारा जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं ।
ध्यान रखना है कि एक कैंडिडेट के साथ में केवल एक व्यक्ति की आये। ज्ञात रहे कि अभी यह लिस्ट फाइनल नहीं है फाइनल लिस्ट इंटरव्यू अथवा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उपरांत जारी की जाएगी।श्रीमान जिला कलेक्टर साहब द्वारा जारी लिस्ट को ही फाइनल माना जाएगा ।।यह केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नामित व्यक्तियों को बुलाने के लिस्ट है यह फाइनलिस्ट नहीं ।।
ये डाॅक्यूमेंट रखें साथ
-अकादमिक योग्यता संबंधित दस्तावेज
-10वी और 12वीं की मार्कशीट
-अपनी प्रोफेशलन क्वालिफिकेशन संबंधित दस्तावेज जैसे जीएनएम सर्टिफिकेट और राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टेªशन का प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट आकार के चार फोटो
-पहचान का कोई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि
-मूल निवास प्रमाणपत्र
-जाति प्रमाण पत्र
Tags
# EDUCATION
# HEALTH
# LATEST TOPICS
# latest vacancy
# NEWS CORNER
Share This
About newssapata
NEWS CORNER
Labels:
EDUCATION,
HEALTH,
LATEST TOPICS,
latest vacancy,
NEWS CORNER
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment