Health Consultant & Swasthya Sahayak Vacancy 2021 Notification & Application Form Direct Link | हैल्थ कंसल्टेंट और स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। आज आपको इस पोस्ट में चिकित्सा विभाग में निकली नई वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं। यह भर्ती राजस्थान में निकली है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। आइये देखते हैं यह भर्ती किस प्रकार की है और इसमें कौन कौन आवेदन कर सकता है। साथ ही यह भी बताएंगे कि आपको इस भर्ती में सेलेरी क्या मिलने वाली है और इसका सलेक्शन प्रोसेस क्या रहेगा। इसके आवेदन कब से भरे जाएंगे इस बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी।
सबसे पहले तो यह बता दें कि राजस्थान सरकार हैल्थ कंसल्टेंट और स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती करने जा रही है। दोनों की शैक्षणिक योग्यताएं, वेतनमान, सलेक्शन प्रोसेस और कार्यप्रणाली व नियुक्ति स्थल अलग-अलग हैं।
Health Consultant Vacancy 2021
Swasthya Sahayak Vacancy 2021
Health Consultant Eligibility
बच्चों को फ्री में घर बैठे English यहां से सिखाएं आप भी सीखें
Swasthya Sahayak Eligibility
इस पुस्तक को लेने के लिए यहां क्लीक करें
Health Consultant District Wise Vacancy Posts
Vacancy PDF Link
सरकार करेगी हैल्थ कंसलटेंट और स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती
जयपुर। कोरोना नियंत्रण और आमजन के उपचार के लिए राजस्थान सरकार जल्द ही कोविड हैल्थ कंसल्टेंट और कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती करने जा रही है। दोनों पदो के लिए योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
कितने हैं जिलावार पद
कोविड हैल्थ कंसलटेंट की बात करें तो जिलावार पदों की संख्या का कुल योग 1000 है। जबकि स्वास्थ्य सहायकों की जिलवार पद संख्या की बात करें तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक पीएचसी पर दो और प्रत्येक सीएसी पर तीन के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में दो कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियुक्त किया जाएगा। इस हिसाब से स्वास्थ्य सहायकों की संख्या 40000 से अधिक पहुंच सकती है।
कब होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार अगले पांच दिवस में इसका विज्ञापन जारी करना होगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
हिंदी में GNM प्रवेश परीक्षा के लिए इस पुस्तक को लेने के लिए यहां क्लीक करें
क्या रहेगी योग्यता
कोविड हैल्थ कंसलटेंट की बात करें तो इसके लिए योग्यता एमबीबीएस के साथ राजस्थान मेडिकल काउंसिल से रजिस्टेशन होना जरूरी है। जबकि कोविड स्वास्थ्य सहायकों के लिए योग्यता जीएनएम या नर्स ग्रेड द्वितीय होना जरूरी है साथ उनका रजिस्टेªशन राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में होना जरूरी है। इसके अलावा स्थानीय को प्राथमिकता दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सेलेरी
सेलेरी की बात करें तो कोविड हैल्थ कंसलटेंट को 39300 रूपए और कोविड स्वास्थ्य सहायक को मात्र 7900 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से दिए जाएंगे। यह बता दें कि यह भर्ती पूरी तरह अस्थायी है और केवल 31 जुलाई तक के लिए की जा रही है।
क्या रहेगा सलेक्शन प्रोसेस
सलेक्शन के लिए मैरिट तय की जाएगी। जिसमें स्थानीय निवासी होना, अकादमिक योग्यता और तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट बनाई जाएगी। मैरिट के अनुसार एक समित अभ्यर्थियों का चयन करेगी। जिसमें जिला कलेक्टर या अतिरिक्त जिला कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कमेटी में सदस्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार इससे पहले 33000के करीब स्वास्थ्य मित्रों की भर्ती भी कर चुकी है। एक बार फिर सरकार ने कोरोना में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए अस्थायी तौर पर भर्ती का शगूफा छेडा है। जिनसे कार्य तो नियमित कर्मचारियों से भी अधिक लिया जाता है लेकिन वेतन देने के मामले में सरकार कंगाल ही साबित होती रही है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया।
No comments:
Post a Comment