LHP UPSC | Current Affair Today | General knowledge questions with answers to ask to our friends
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेश। हमेशा की तरह आज फिर आपके लिए लेकर आया हूं इस सप्ताह के महत्वपूर्ण Current Affair करंट अफेयर्स, जो कि आपके लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी होंगे।
इसके अलावा आप सामान्य जानकारी रखते हैं तो अपने दोस्तों का सामान्य ज्ञान भी जांच सकते हैं कि उनकी तैयारी किस स्तर की है यानि दोस्तों से आप सामान्य ज्ञान के इन सवालों को पूछ सकते हैं उनसे डिस्कस कर सकते हैं।
इस पोस्ट में बताए गए सभी प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण हैं और आगामी यूपी टेट, सीटेट, सरकारी इंटर काॅलेज लेक्चरर भर्ती, रीट भर्ती, यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक आदि परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
Important Question Answer For Upcoming UPTET, UPSC, UPPSC, REET, CTET, UP GIC Lecturer, SSC Exams 2021
Whst Is LHP , Light House Project एलएचपी प्रोजेक्ट क्या है
दोस्तों लाइट हाउस प्रोजेक्ट अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी 2021 को इसका शिलान्यास कर दिया है।प्रोजेक्ट के तहत प्रतिवर्ष 1000 घर बनाए जाएंगे।
What Is Global Housing Challenge India
इसके अलावा सरकार ने नई तकनीक से घर बनाना सीखने के लिए एक नए कोर्स NAVARITIH नवारितिह कोर्स भी शुरू करने की योजना बनाई है।
- The Untold Story Of India's first Superstar द अनटोल्ड स्टोरी आफ इंडियाज फस्र्ट सुपर स्टार-राजेश खन्ना पर आधारित, लेखक हैं यासिर उस्मान
-पहली चालक रहित मैट्रो-जनकपुरी पश्चिम से बाॅटनिकल गार्डन, दिल्ली
What Is Dry Run
-ड्राईरन क्या है - यह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए की जाने वाली माॅकड्रिल है। इसका अर्थ बंदरगाहों से सडक मार्गों से सामान इधर से उधर लाने-ले जाने से भी लिया जाता है। इसका अर्थ ट्रक परिवहन से भी लिया जाता है।
-इट्स नाॅर्मल - यह पुस्तक डाॅ महिन्दर वत्स ने लिखी।
-भारत 1 जनवरी 2021 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बन गया है। यह आठवीं बार बना है। भारत के अलावा नार्वे, केन्या, आयरलैंड, मैक्सिको को भी यह मौका मिला है।
-इसके अलावा एस्टोनिया, नाईजर, सेंट विंसेट एंड ग्रेनेडाइंस, ट्यूनिशिया और वियतनाम भी अस्थायी सदस्य पहले से ही हैं।
-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच देश स्थायी सदस्य हैं- अमेरिकी, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन
-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य रहते हैं
-भारत अगस्त 2021 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा।
No comments:
Post a Comment