Staff Nurse Recruitment 2021 | Nursing Vacancy स्टाफ नर्स भर्ती
Staff Nurse Eligibility, Salary & Selection Process
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेश। दोस्तों इस पोस्ट में स्टाफ नर्स भर्ती के बारे में बता रहा हूं। इसके लिए आवेदन भरना शुरू हो चुके हैं। आप योग्यतो पूरी करते हों तो आवेदन भर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको Nursing Vacancy 2021 नर्सिंग भर्ती 2021, Staff Nurse Selection Process, नर्सिंग भर्ती प्रोसेस 2021, Nursing Vacancy On Contract संविद नर्सिंग भर्ती, Samvida Nursing Bharti , GNM Vacancy जीएनएम भर्ती 2021, GNM Eligibility जीएनएम भर्ती योग्यता के बारे में पता चलेगा।
दोस्तों यह भर्ती बिहार राज्य में निकली है। यह भर्ती संविदा आधारित है। इसके लिए योग्यताएं निम्न प्रकार से हैं।
Staff Nurse GNM Recruitment Eligibility
स्टाफ नर्स भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो जीएनएम कोर्स किए अभ्यर्थी या बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
यह कोर्स इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त किसी नर्सिंग काॅलेज से ही किया होना चाहिए।
CHO Recruitment Notification PDF Bihar NHM 2021
Bihar NHM Official Website
इसके लिए बिहार राज्य नर्सिंग काउंसिल में कोर्स करने के बाद स्वयं का रजिस्टेªशन जरूरी है।
Staff Nurse GNM Recruitment Age Limit & Selection Process
आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमी 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
Staff Nurse Salary वेतन प्रति माह 20000 रूपए निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment