Post Top Ad
Sunday, January 3, 2021
Home
NEWS CORNER
SOCIAL
Dr. Dheeraj Jain (Sr. IRS) Becomes Additional Commissioner, Income Tax in Delhi अलवर निवासी डाॅ धीरज जैन बने दिल्ली में एडिशनल कमिशनर, इनकम टैक्स
Dr. Dheeraj Jain (Sr. IRS) Becomes Additional Commissioner, Income Tax in Delhi अलवर निवासी डाॅ धीरज जैन बने दिल्ली में एडिशनल कमिशनर, इनकम टैक्स
अलवर, 3 जनवरी। अलवर निवासी डाॅ धीरज जैन अब दिल्ली में एडिशनल कमिश्नर, इनकम टैक्स होंगे। सीबीडीटी (केन्द्रिय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) की पदोन्नति सूची जारी की गई है।
सूची में 184 अधिकारियों की पदोन्नति की गई है, जिसमें अलवर की लक्ष्मणगढ तहसील के गांव हरसाणा निवासी डाॅ धीरज जैन को ज्वाइंट कमिश्नर से एडिशनल कमिश्नर के रूप में पदोन्नति दी गई है।
डाॅ जैन 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी पढाई लिखाई अलवर से ही पूरी की है और इसके बाद भारतीय राजस्व सेवा में चयन के बाद पहले पुणे रीजन और अब दिल्ली रीजन में सेवा दे रहे हैं। वे इससे पहले दिल्ली में ही ज्वाइंट कमिश्नर का कार्यभार संभाल रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment