Ashoka Foundation will provide free equipment to the disabled
निशक्तों को निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराएगा अशोका फाउंडेशन
रविवार को तैयारी बैठक में किया गया निर्णय, गायत्री मंदिर के पास नसिया जी में लगेगा शिविर
आन स्पाॅट भी हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन , लाभार्थियों को मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा
अलवर, 3 जनवरी। अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निशक्तजन कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को यहां जैन नसिया में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर रोड पर स्थित जैन नसिया में 9 व 10 जनवरी को किए जाने का निर्णय किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि बैठक में आन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन का निर्णय भी किया गया है। यानि अब शिविर में आने वाले 9 जनवरी को भी कृत्रिम अंगों के लिए पंजीयन करा सकेंगे।
इसके अलावा एडिशनल कमिश्नर, इनकम टैक्स, नई दिल्ली, डाॅ धीरज जैन (वरिष्ठ आईआरएस ) ने भी रविवार को शिविर स्थल को देखा और अंतिम रूप से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। शिविर में दिव्यांगों की सहायता के लिए 15 से अधिक वाॅलियेंटर भी रहेंगे जो दिव्यांगों को आन स्पाॅट आवेदन, कृत्रिम अंग लगवाने आदि में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर विशेषज्ञों की ओर से लाभार्थियों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें कृत्रिम अंग लगाए जा सकेंगे। शिविर में जरूरतमंदों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, विजुअल स्टिक का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के चलते हीयरिंग एड (कानों की मशीन) वालों को 10 जनवरी को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा शिविर स्थल पर साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा लाभार्थियों को सूचित किया गया है कि मास्क लगाकर आने पर ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा।
डाॅ जैन ने बताया कि अभी तक शिविर के लिए 300 से अधिक लोगों ने आन लाइन पंजीयन कराया है, जिन्हें उनके मोबाइल नंबरों को सूचित किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य लोग यदि लाभ लेना चाहें तो उन्हें एक आवेदन फार्म भरना होगा और अपना आधार कार्ड, सक्षम स्तर से जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साईज फोटो की भी जरूरत होगी।
अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन के मोबाइल नंबर 8946933480 या वाट्सअप नंबर 9850609644 पर मैसेज भेजकर सूचना ली जा सकती है। बैठक में माधव सेवा समित के अध्यक्ष ओम प्रकाश बडाया, महामंत्री विमल जैन, अशोका फाउंडेशन के संदीप गौड, हरीश जैन, नसिया के अध्यक्ष कुलदीप जैन सहित अन्य लोग मौजूद।
No comments:
Post a Comment