Smile Project | Prasar Bharati | Now Children will Study At Home Without Internet In lockdown | स्माईल प्रोजेक्ट | प्रसार भारती | लाॅकडाउन में अब बिना इंटरनेट होगी बच्चों की पढाई
10 अगस्त से लगेंगी टीवी पर कक्षाएं
पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उठा सकेंगे लाभ
Story By Kailash Meena
दौसा, 10 अगस्त। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सम्पूर्ण देश में लाॅक डाउन है। ऐसी परिस्थिति में शैक्षिक कार्य एवं अध्ययन प्रक्रिया बाधित हुई हैं। अतः राज्य सरकार विद्यार्थियों के हितार्थ उन्हें शैक्षिक लाभ पहुंचाने के उदे्श्य से विभिन्न माध्यमों द्वारा अधिकाधिक अध्ययन सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने हेतु प्रयासरत है। जिसके तहत ई-सामग्री स्माईल प्रोजेक्ट के तहत वाट्स एप गु्रप के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा रही है परन्तु, राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की सीमित उलब्धता के कारण राज्य सरकार की पहल पर प्रसार भारती द्वारा शिक्षा विभाग को दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षिक सामग्री के प्रसारण हेतु स्लाॅट उपलब्ध कराए गए हैं। इन स्लाॅटों में कक्षा पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट पढाई कर सकेंगे।
यह रहेंगे राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए स्लाॅट
राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए दो स्लाॅट दिए गए हैं। दोनों स्लाॅटों मे कक्षाएं 10 से 14 अगस्त तक चलेंगी। पहला स्लाॅट सुबह 12.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक रहेगा। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी गणित, सामाजिकज्ञान, विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान की कक्षाएं ले सकेंगे। प्रत्येक कक्षा का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार दूसरा स्लाॅट दोपहर तीन बजे से सायं 4.15 बजे तक का रखा गया है। इस स्लाॅट में कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चे पढाई कर सकेंगे। इसमें गणित विज्ञान की पढाई हो सकेगी। बाद में इनके लिंक शेयर किए जा सकेंगे जिनसे पढाई की जा सकेगी।
पहले भी चल रही थी ये कक्षाएं
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के उपनिदेशक ने बताया कि यूनिसेफ व अन्य पार्टनर के सहयोग से दूरदर्शन पर 01 जून 2020 से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक कक्षा 9 से 12 के लिए तथा दोपहर 3 बजे से सायं 4 .15 बजे तक कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम आधारित सामग्री का प्रसारण शिक्षा दर्शन के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिसका साप्ताहिक प्रसारण कार्यक्रम विभिन्न विभागीय वाट्स एप गु्रप एवं अन्य माध्यमों से सभी को उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्यकीय शिक्षा से जुडी समस्त ऐजेन्सीज अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह है कि वे कार्यक्रम का छात्रों व अभिभावकों के मध्य अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को अधिकतम लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करते हुये राज्य सरकार के प्रयासों की पहल को सार्थकता प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment