New Education Policy 2020 In Hindi | New Education Policy 2020 In Hindi PDF Download | - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

New Education Policy 2020 In Hindi | New Education Policy 2020 In Hindi PDF Download |

New Education Policy 2020 In Hindi | New Education Policy 2020 In Hindi PDF Download |

नई शिक्षा नीति 2020। नई शिक्षा नीति 2020 इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड


नमस्कार दोस्तों। आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लाॅग न्यूज सपाटा पर। आज हम नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में बात करेंगे। केन्द्रीय मंत्री मंडल ने नई शिक्षा नीति को 29 जुलाई 2020 को नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है। अब मानव संसाधन मंत्राललय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय हो जाएगा। नई शिक्षा नीति पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बदल देगी। इसमें सामान्य शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा और रिसर्च से जोडा गया है।
नई शिक्षा नीति में 12 साल की स्कूल शिक्षा होगी और 3 साल की आंगनबाडी शिक्षा या प्री स्कूलिंग होगी। यह फार्मूला 5+3+3+4 पर आधारित होगा। इससे पहले 1986 हमारी शिक्षा नीति बनी थी जिसे 1992 में अपडेट किया गया था।



आपको अगर नई शिक्षा नीति 2020 का पूरा ड्राफ्ट पढना है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ सकते हैं। यह 650 पेज का है। इसमें से आप सभी बिंदुओं पर सही डीटेल प्राप्त कर सकते हैं।

आइये जानते हैं नई शिक्षा नीति 2020 क्या है। नई शिक्षा नीति 2020 कब लागू होगी। नई शिक्षा नीति 2020 हिंदी। नई शिक्षा नीति 2020 पीडीएफ डाउनलोड। नई शिक्षा नीति 2020 प्रारूप। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  पीडीएफ इन हिंदी डाउनलोड की पूरी जानकारी।


School Education स्कूली शिक्षा


स्कूली शिक्षा में बच्चों के लिए मध्यान भोजन के साथ नाष्ते की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्हें स्थानीय भाषा में प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। गणित मेला, भाषा मेला जैसे आयोजन कर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी।



दोस्तों अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो नई शिक्षा नीति के हिसाब से भी आपको बीएड तो करना ही होगा। लेकिन आपके पास आॅप्शन हैं कि आप एक साल का, दो साल का या 4 साल का कोई सा एक बीएड कोर्स चुन सकते हैं।

लेकिन नई शिक्षा नीति कहती है कि आपको 2030 के बाद यदि शिक्षक बनना है तो आपको 4 साल वाला बीएड कोर्स करना होगा।

इसके अलावा आप यदि स्नातकोत्तर हैं तो आप एक साल वाला बीएड कोर्स भी चुन सकते हैं। वैसे नई शिक्षा नीति के हिसाब से 4 साल वाला बीएड कोर्स करने वाले फायदे में रह सकते हैं।

बीएड कोर्स कौनसा करें एक साल वाला, दो साल वाला या फिर 4 साल वाला इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं कि फायदा कौनसा कोर्स करने में है।

NEP 2020 के अनुसार New Teacher Vacancy के 10 नियम

1 शिक्षक बनने के लिए 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स अनिवार्य होगा। लेकिन यह 2030 के बाद लागू होगा।

2 चार साल की बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स करने पर मैरिट आधारित छात्रवृत्ति देय होगी।

3 ग्रामीण इलाके में चयन चाहने वालों को स्थानीय स्तर पर पद स्थापन जल्द मिलेगा।

4 शिक्षकों के लिए स्कूल के पास ही आवास की व्यवस्था सरकार करेगी।



5 TET का पाठ्यक्रम बदलेगा। यह विषयवस्तु व अध्यापन आधारित होगा।

6 शिक्षक नियुक्ति के दौरान एनटीए में प्राप्तांक भी ध्यान में रखे जाएंगे।

7 शिक्षक भर्ती के दौरान नियुक्ति के वक्त डेमो और साक्षात्कार के चरणों से भी गुजरना होगा।

8 शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों में नहीं होगी। स्कूल काॅम्पलेक्स में होगी।

9 स्थानीय लोगों को जो कि कला, विज्ञान, व्यापार, कृषि आदि के विषेषज्ञ होंगे उन्हें स्पेशलाईज इन्सट्रक्टर के रूप में स्कूलों से जोडा जाएगा।

10 शिक्षकों को नियुक्ति के बाद प्रति वर्ष 50 घंटे CDP ( कंटीन्युअस प्रोफेशनल डवलपमेंट ) प्रोग्राम में शामिल होना होगा।


When New Education Policy Will Be Implemented | नई शिक्षा नीति 2020 कब से लागू होगी

दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात है कि नई शिक्षा नीति 2020 लागू कब से होगी। इसके लिए भी मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के ड्राॅफ्ट में व्यवस्था की है। नई शिक्षा नीति ड्राॅफ्ट 2019-20 के अनुसार यह पाॅलिसी 2030 तक विभिन्न चरणों में लागू करने का प्रावधान किया गया है। कहा गया है कि 2030 तक लागू करने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसे 2040 तक आगे बढाया जा सकेगा। इस बीच राज्य सरकारें इसमें परिवर्तन कर सकेंगी।


दोस्तों इस पोस्ट को नई शिक्षा नीति 2020 का अध्ययन करने के साथ ही अपडेट किया जाता रहेगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप हमारे ब्लाॅग पर विजिट करते रहें ताकि आप पूरी तरह अपडेट रह सकें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad