Post Top Ad
Saturday, August 1, 2020
Home
EDUCATION
NEWS CORNER
New Education Policy 2020 In Hindi | New Education Policy 2020 In Hindi PDF Download |
New Education Policy 2020 In Hindi | New Education Policy 2020 In Hindi PDF Download |
New Education Policy 2020 In Hindi | New Education Policy 2020 In Hindi PDF Download |
नई शिक्षा नीति में 12 साल की स्कूल शिक्षा होगी और 3 साल की आंगनबाडी शिक्षा या प्री स्कूलिंग होगी। यह फार्मूला 5+3+3+4 पर आधारित होगा। इससे पहले 1986 हमारी शिक्षा नीति बनी थी जिसे 1992 में अपडेट किया गया था।
आपको अगर नई शिक्षा नीति 2020 का पूरा ड्राफ्ट पढना है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ सकते हैं। यह 650 पेज का है। इसमें से आप सभी बिंदुओं पर सही डीटेल प्राप्त कर सकते हैं।
आइये जानते हैं नई शिक्षा नीति 2020 क्या है। नई शिक्षा नीति 2020 कब लागू होगी। नई शिक्षा नीति 2020 हिंदी। नई शिक्षा नीति 2020 पीडीएफ डाउनलोड। नई शिक्षा नीति 2020 प्रारूप। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पीडीएफ इन हिंदी डाउनलोड की पूरी जानकारी।
स्कूली शिक्षा में बच्चों के लिए मध्यान भोजन के साथ नाष्ते की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्हें स्थानीय भाषा में प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। गणित मेला, भाषा मेला जैसे आयोजन कर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी।
दोस्तों अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो नई शिक्षा नीति के हिसाब से भी आपको बीएड तो करना ही होगा। लेकिन आपके पास आॅप्शन हैं कि आप एक साल का, दो साल का या 4 साल का कोई सा एक बीएड कोर्स चुन सकते हैं।
लेकिन नई शिक्षा नीति कहती है कि आपको 2030 के बाद यदि शिक्षक बनना है तो आपको 4 साल वाला बीएड कोर्स करना होगा।
इसके अलावा आप यदि स्नातकोत्तर हैं तो आप एक साल वाला बीएड कोर्स भी चुन सकते हैं। वैसे नई शिक्षा नीति के हिसाब से 4 साल वाला बीएड कोर्स करने वाले फायदे में रह सकते हैं।
बीएड कोर्स कौनसा करें एक साल वाला, दो साल वाला या फिर 4 साल वाला इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं कि फायदा कौनसा कोर्स करने में है।
1 शिक्षक बनने के लिए 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स अनिवार्य होगा। लेकिन यह 2030 के बाद लागू होगा।
2 चार साल की बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स करने पर मैरिट आधारित छात्रवृत्ति देय होगी।
3 ग्रामीण इलाके में चयन चाहने वालों को स्थानीय स्तर पर पद स्थापन जल्द मिलेगा।
4 शिक्षकों के लिए स्कूल के पास ही आवास की व्यवस्था सरकार करेगी।
5 TET का पाठ्यक्रम बदलेगा। यह विषयवस्तु व अध्यापन आधारित होगा।
6 शिक्षक नियुक्ति के दौरान एनटीए में प्राप्तांक भी ध्यान में रखे जाएंगे।
7 शिक्षक भर्ती के दौरान नियुक्ति के वक्त डेमो और साक्षात्कार के चरणों से भी गुजरना होगा।
8 शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों में नहीं होगी। स्कूल काॅम्पलेक्स में होगी।
9 स्थानीय लोगों को जो कि कला, विज्ञान, व्यापार, कृषि आदि के विषेषज्ञ होंगे उन्हें स्पेशलाईज इन्सट्रक्टर के रूप में स्कूलों से जोडा जाएगा।
10 शिक्षकों को नियुक्ति के बाद प्रति वर्ष 50 घंटे CDP ( कंटीन्युअस प्रोफेशनल डवलपमेंट ) प्रोग्राम में शामिल होना होगा।
Tags
# EDUCATION
# NEWS CORNER
Share This
About newssapata
NEWS CORNER
Labels:
EDUCATION,
NEWS CORNER
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment