b pharma course | b pharma college | m pharma | b pharmacy admission | after b pharma | best college for b pharma - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 5, 2020

b pharma course | b pharma college | m pharma | b pharmacy admission | after b pharma | best college for b pharma

b pharma course | b pharma college | m pharma | b pharmacy admission | after b pharma | best college for b pharma


नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। दोस्तों आज इस पोस्ट में फार्मा कोर्सेज की बात करेंगे। यह ऐसा मनी मेकिंग कोर्स है जिसे करने के बाद आप चाहें तो खुद का बिजनेस कर सकते हैं, रिसर्च वर्क कर सकते हैं या फिर आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। तीनों ही स्थितियों में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आज आपको डी फार्मा कोर्स , बी फार्मा कोर्स और एम फार्मा कोर्स और इनके फायदे भी बताएंगे।



इस कोर्स का महत्व






दोस्तों यह कोर्स दवाओं से जुडा हुआ है। वर्तमान में कोराना जैसी महामारी फैली हुई है। ऐसे में सरकार को आने वाले समय में फार्मासिस्ट की जरूरत होगी और वह भी बहुत अधिक संख्या में। इसके अलावा निषुल्क दवा योजना के तहत भी लाखों की संख्या में फार्मासिस्ट की जाॅब के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा राइट टू हैल्थ योजना के तहत भी फार्मासिस्ट वैकेंसी काफी संख्या में आने वाली है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना में भी फार्मासिस्ट वैकेंसी निकलती रहती है। इस लिए इस कोर्स का महत्व बढ जाता है।

b pharma eligibility

RSMSSB Exam Dates 2020-21

Upcoming exam dates 2020-21 RSMSSB

Pharmacist Exam date 2020-21 RSMSSB

Patwari exam dates 2020-21 RSMSSB

 


b pharma courseमूल रूप से दवा और इनके रिसर्च से जुडे हैं। इसलिए इसमें 12 वी विज्ञान वर्ग के वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायो से 12वीं की है को प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन यदि आप पीसीएम से हैं तो भी यह कोर्स कर सकते हैं।

b pharma duration


b pharmacy 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी का कोर्स है। अधिकांष लोग इस कोर्स को ही प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी और बिजनेस दोनों के ही अवसरों की भरमार होती है। आने वाले दिनों में ये अवसर और बढने वाले हैं।

after b pharma आप चाहें तो m pharma भी कर सकते हैं। यह दो साल का कोर्स होता है, लेकिन इसमें एक साल का समय बढ भी सकता है। इस अवधि में कुछ बदलाव भी संभव है।

बी फार्मा नहीं करना चाहते तो d pharmacy कर सकते हैं। इसे डिप्लोमा कोर्स कहते हैं। d pharmacy duration की बात करें तो यह डिप्लोमा कोर्स दो साल का होता है। इसकी फीस भी कम होती है। वैसे जाॅब के अवसर बी फार्मा में अधिक होते हैं।

How To Earn Money At Home

फार्मा कोर्स करने के बाद आप चाहें तो खुद की दवा की दुकान भी खोल सकते हैं। किसी दवा कंपनी में बतौर एमआर जाॅब कर सकते हैं। या किसी दवा कंपनी में रिसर्चर बतौर भी जाॅब कर सकते हैं। इसके अलावा फार्मासिस्ट की सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। 

b pharmacy admission

पीसीबी या पीसीएम से 12वीं पास विद्यार्थी b pharmacy admission ले सकते हैं। b pharmacy admission दो तरीके से होता है। कुछ विष्वविद्यालय एंटेªस टेस्ट लेकर दाखिला देते हैं तो कुछ में मैरिट बेस प्रवेष मिल जाता है। इसमें 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट बनती है और प्रवेष मिल जाता है। बहुत से काॅलेज में मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर भी प्रवेष मिल जाता है।

B Pharmacy Fee

फीस की बात करें तो यह b pharma college पर निर्भर करता है। लेकिन सामान्य तौर पर 40000 से लेकर 60000 तक इसकी फीस होती है। इसमें आप काॅलेज मैनेजमेंट से सौदेबाजी भी कर सकते हैं। यदि आप में प्रवेष पा जाते हैं तो आपका बहुत ही कम पैसा खर्च होगा।

best college for b pharma


फार्मा कोर्स के लिए कुछ के नाम हम सजेस्ट कर रहे हैं। इनकी नियम व षर्ते आप अपने स्तर पर चैक कर ही प्रवेष लें तो उचित रहेगा। फर्जी काॅलेजों से भी सावधान रहें। वर्ना आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाएंगे। 

amity university b pharma

mdu b pharmacy admission

Institute Of Chemical Technology Mumbai

University Institute Of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh

GGSIPU New Delhi

BHU IIT


How To Earn Money

दोस्तों अगर इस कोर्स का करने के बाद आप खुद का मेडिकल षाॅप खोलते हैं तो इसकी कमाई का अंदाजा आप अपने आस-पास दवा की दुकानों को देखकर लगा सकते हैं। लेकिन यदि आप जाॅब करते हैं तो 30000 रूपए प्रति माह तक कमा सकते हैं। फार्मा कंपनियां आपको मंथली इनकम के साथ इनसेंटिव भी देती हैं। यानि आप लाखों रूपए सालाना कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों post पसंद आई तो कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखें। कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में पूछ सकते हैं। अपने इस ब्लाॅग को फाॅलो और नियमित विजिट जरूर करें ताकि ऐसी ही पोस्ट आपको मिलती रहे।
नमस्कार

1 comment:

  1. Professionalized Job Oriented Programs For Life Science Students in Clinical Research, Clinical Data Management, SAS, and Pharmacovigilance, Regulatory Affairs.

    For more information:
    Call Us: +91 99128 68928, +91 99854 82233
    Visit our Website: www.clinnovo.com
    Mail Us: contact@clinnovo.com

    ReplyDelete

Post Bottom Ad