Digital Marketing Course Free | google free digital marketing course । Money Making Courses | High Salary Courses After 12th science Arts & Commerce |
नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। इस पोस्ट में आज बात करेंगे
digital marketing के बारे में । यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें यदि आप सही तरीके से
digital marketing courses करने के बाद ज्वाइन करते हैं तो अथाह पैसा कमा सकते हैं। सबसे बडी बात इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति कर सकता है। चाहे वह किसी भी विषय से पढाई करता हो।
आजकल यह कोर्स हिंन्दी में भी उपलब्ध है।
google free digital marketing course यदि आप चाहें तो फ्री भी कर सकते हैं और फीस देकर भी। दोनों कोर्स का स्लेबस और पैटर्न थोडा अलग होता है। लेकिन फायदे दोनों के एक से ही हैं। आइये जानते हैं आखिर डिजीटल मार्केटिंग है क्या और यह कोर्स कहां से किया जा सकता है। इसके बाद पैसा कैसे कमाया जाए और जाॅब के लिए कहां अप्लाई किया जाए।
डिजीटल मार्केटिंग एक तरह से उत्पादों को आॅन लाइन बेचने का तरीका ही है। इसके लिए ग्राहक कंपनियां उपलब्ध कराती हैं या फिर ग्राहक खुद आप तक पहुंचता है। आपको केवल ग्राहकों तक सामान पहुंचाना और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करना होता है।
कौन कर सकता हैयह कोर्स कोई भी कर सकता है। फ्रि आॅनलाइन कोर्स के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।
यदि आप किसी इन्सीट्यूट से कोर्स करते है। तो इसके लिए हर विष्वविद्यालय में अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित होती है। अगर आप किसी भी विषय से 12वीं कक्षा पास हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।
digital marketing courses कितनी तरिके के होते है । ये कोर्स कई तरीके के होते है ।
- Digital marketing certification courses
- Digital marketing bachelor courses
- Digital marketing Diploma courses
- masters in digital marketing
google digital marketing certification
कितनी फीस देनी होगी
digital marketing training या
free online digital marketing courses with certificates by google करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होती। इसके लिए अनेक वेबसाइट हैं जो
online digital marketing courses with certificates फ़्री कराती हैं। आप चाहे तो
google digital marketing course भी कर सकते है । लेकिन यदि आप डिप्लोमा, डिग्री या मास्टर डिग्री कोर्स इसमें करते हैं तो आपको 15000 से 50000 रूपए तक फीस चुकानी पड सकती है।
जाॅब कहां मिलता है
digital marketing course in rohini से भी आप digital marketing course कोर्स कर सकते है । करने के बाद आप विभिन्न आॅन लाइन मार्केटिंग कंपनियों, डिजीटल प्लेटफार्म, काॅल सेंटर्स, मीडिया हाउसेज, माॅल्स, वेबसाइट्स और सरकारी क्षेत्र में भी जाॅब पा सकते हैं।
Job Post's
seo manager / professionals
project manager
digital business marketer
content marketer
digital marketing strategist
digital marketing consultant
social media manager
social media manager
data analytics
web designer
customer care
executive
free launcher
entrepreneur
कितनी सेलेरी मिलती है
कोर्स करने के बाद आप प्रारंभिक स्तर पर 10000 प्रति माह से लेकर 100,000 रूपए प्रति माह या इससे भी अधिक का पैकेज पा सकते हैं। यह इस पर निभर्र करता है कि आपने किस कोर्स को चुना है। यहां नीचे महत्वपूर्ण कोर्स के नाम दिए जा रहे है। जिनमें से आप कोई भी कोर्स चुन लाखों रूपए प्रति माह घर बैठे कमा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। पसंद आई तो कमेंट बाॅक्स में अपने सुझाव जरूर दें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढने के लिए हमें फाॅलो करें और अपने इस ब्लाॅग का नियमित विजिट कर अपने कॅरियर को आगे बढाएं।
धन्यवाद
Sir I have watched your blogging video on YouTube. Thank you for sharing useful content and I humbly request you to write article on backlinks-6 Morning Habits of Billionaire | Habits of Successful Person
ReplyDeleteHi Sir I have watched your blogging video on YouTube. You inspired me to start a new blog. Thank You for sharing useful content. Kindly write an article on backlinks.
ReplyDelete