Rajasthan BSTC 2020 Application Form | BSTC Syllabus | BSTC Pariksha 2020 | BSTC E.El.Ed. Syllabus - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 15, 2020

Rajasthan BSTC 2020 Application Form | BSTC Syllabus | BSTC Pariksha 2020 | BSTC E.El.Ed. Syllabus

Rajasthan BSTC 2020 Application Form | BSTC Syllabus | BSTC Pariksha 2020 | BSTC E.El.Ed. Syllabus

नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे और अच्छा कर रहे होंगे। दोस्तों यह पोस्ट प्राथमिक षिक्षक कैसे बनें और बीएसटीसी डीएलएड कोर्स को लेकर है। अगर आप इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं और इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।



महत्वपूर्ण डेट
दोस्तों आपको सबसे पहले यह बता दें कि राजस्थान में बीएसटीसी कोर्स के लिए आॅन लाइन आवेदन 15 जून से भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई है। इस कोर्स में प्रवेष के लिए परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त को प्रस्तावित है।


इसके लिए आपको आॅन लाइन आवेदन करना होगा। चाहें तो आप नीचे दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।
हम आपको यहां आवेदन का तरीका, बीएसटीसी स्लेबस, प्री बीएसटीसी एग्जाम पैटर्न, काउंसलिंग का तरीका, महत्वपूर्ण पुस्तकें आदि के बारे में बता रहे हैं।


दोस्तों आप सभी इसके आफिषीयल नोटिफिकेषन का इंतजार कर रहे थे इसे आप यहां देख सकते हैं।

बीएसटीसी में 12वीं पास कोई भी स्टूडेंट भाग ले सकता है। इसके लिए अन रिजर्व कैटेगरी को 50 प्रतिषत और रिजर्वेषन वालों को 45 प्रतिषत के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।


बीएसटीसी में आवेदन, योग्यता, फीस, स्लेबस और एग्जाम पैटर्न के लिए आप यहां क्लिक कर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बीएसटीसी में प्रवेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आप यहां से डाउन लोड कर सकते हैं।


बीएसटीसी प्रवेष परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।


बीएसटीसी परीक्षा 2020 कैसे होगी इसके बारे में हम आपको बता दें कि यह कुल 600 अंकों की परीक्षा है। इसमें तीन घंटे आपको मिलते हैं और 200 प्रष्न के उत्तर देने पडते हैं।

इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। इसलिए सभी प्रष्नों के उत्तर देने चाहिए। 

PTET Exam 2020 Admit Card

PTET Exam 2020 Official Website Link


1 comment:

Post Bottom Ad