Post Top Ad
Sunday, June 14, 2020
Home
NEWS CORNER
SCIENCE/TECH
TECH
copper stabilizer for 1.5 ton ac with Price in hindi | Stabilizer For A.C. 1.5 Ton In Hindi | Stabilizer For A.C. 2 Ton In Hindi |
copper stabilizer for 1.5 ton ac with Price in hindi | Stabilizer For A.C. 1.5 Ton In Hindi | Stabilizer For A.C. 2 Ton In Hindi |
copper stabilizer for 1.5 ton ac with Price in hindi | Stabilizer For A.C. 1.5 Ton In Hindi | Stabilizer For A.C. 2 Ton In Hindi |
नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। दोस्तों हमारा प्रयास रहता है आपकी उन समस्याओं का समाधान करना जिनका समाधान कहीं नहीं मिलता हो। इसी कडी में आज हम आपके लिए स्टेबलाईजर पर यह पोस्ट लेकर आए हैं। गर्मियों और उमस भरे मौसम में जब हम एसी का उपयोग करते हैं तो स्टेबलाईजर की जरूरत होती है। अगर हम स्टेबलाईजर का उपयोग नहीं करते हैं तो एसी की लाइफ कम हो सकती है और ठंडक पर भी इसका असर पडता है। इस पोस्ट में आपको निम्न सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Hello friends, I am Nitesh. Friends, it is our endeavor to solve your problems which are not found anywhere. In this link today, we have brought this post on stabilizer for you. In summer and humid weather when we use AC, stabilizer is needed. If we do not use the stabilizer, the life of the AC may be reduced and it also affects the cold. In this post you will get the answers to the following questions.
What is a stabilizer and why is it needed.
स्टेबलाईजर क्या है और इसकी जरूरत क्यों होती है।
दोस्तों स्टेबलाईजर एक ऐसी युक्ति है जिसके जरिये हम बिजली के उतार चढाव को नियंत्रित कर सकते हैं। बिजली के वोल्टेज बार बार कम या अधिक होते रहते हैं। इसका असर विद्युत उपकरणों पर पडता है। ये फुक सकते हैं जल सकते हैं। स्टेबलाईजर इसी को नियंत्रित करता है और बिजली के उपकरणों को जलने से बचाता है।
Friends Stabilizer is a device through which we can control the fluctuation of electricity. The electrical voltages are often low or high. This affects the electrical equipment. They can burst and burn. This is what the stabilizer controls and prevents electrical equipment from burning.
Is a stabilizer needed with AC.
क्या एसी के साथ स्टेबलाईजर की जरूरत है।
आजकल एसी के साथ स्टेबलाईज की जरूरत होती है। लेकिन वहीं होती है जहां वोल्टेज परिवर्तित होते रहते हैं। अगर आपके बिजली आपूर्ति एक जैसी या समान्तर रहती है तो स्टेबलाईजर की जरूरत नहीं होती। सामान्यतः स्टेबलाईजर 3000 से लेकर 7000 की रेंज में आते हैं। हल्के और भारी दोनों तरीके के होते हैं। आप अपने हिसाब से बढिया स्टेबलाईजर चुन सकते हैं।
Now a days stabilization with AC is required. But that's where the voltages keep changing. If your power supply remains the same or parallel then stabilizer is not needed. Stabilizers usually come in the range of 3000 to 7000. There are both light and heavy modes. You can choose the best stabilizer according to you.
How many watts stabilizer should be taken for AC.
एसी के लिए कितने वाॅट का स्टेबलाईजर लेना चाहिए।
हम एसी की बात करें तो हमें कम से कम 4 किलोवाट का स्टेबलाईजर चाहिए। ताकि एसी को पूरी तरह पाॅवर प्रोटेक्षन मिल सके। आजकल बाजार में बहुत से ब्रांड के स्टेबलाईजर मौजूद हैं। आप नीचे सुझाए गए किसी एक ब्रांड को अपने एसी के लिए चुन सकते हैं।
When we talk about AC, we need a stabilizer of at least 4 KVA. So that the AC can get full power protection. Nowadays there are many brand stabilizers in the market. You can choose one of the brands suggested below for your AC.
Can ordinary stabilizer use AC ?
क्या साधारण स्टेबलाईजर एसी के लिए यूज कर सकते हैं।
नहीं आप साधारण स्टेबलाईजर का उपयोग एसी और फ्रिज चलाने के लिए नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कम से कम 4 किलोवाट का स्टेबलाईजर जरूरी होगा।
No, you cannot use an ordinary stabilizer to run AC and fridge. For this, you will need a stabilizer of at least 4 KVA.
Can TV stabilizer use for AC ?
क्या टीवी वाला स्टेबलाईजर एसी के लिए यूज कर सकते हैं।
नहीं आप साधारण स्टेबलाईजर का उपयोग एसी और फ्रिज चलाने के लिए नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कम से कम 4 किलोवाट का स्टेबलाईजर जरूरी होगा। कापर स्टेबलाईजर सब से बडिया रहता है ।
No, you cannot use an ordinary stabilizer to run AC and fridge. For this, you will need a stabilizer of at least 4 KVA. Copper Steblizer is best for ac.
Which stabilizer for the referator.
रेफरीजिरेटर के लिए कौनसा स्टेबलाईजर लें।
हम रेफरीजिरेटर की बात करें तो हमें कम से कम 4 किलोवाट का स्टेबलाईजर चाहिए। ताकि रेफरीजिरेटर को पूरी तरह पाॅवर प्रोटेक्षन मिल सके। आजकल बाजार में बहुत से ब्रांड के स्टेबलाईजर मौजूद हैं। आप नीचे सुझाए गए किसी एक ब्रांड को अपने एसी और रेफरीजिरेटर के लिए चुन सकते हैं। कापर स्टेबलाईजर सब से बडिया रहता है ।
If we talk about the Refrigerator, we need a stabilizer of at least 4 kW. So that the referator can get full power protection. Nowadays there are many brand stabilizers in the market. You can choose one of the brands suggested below for your AC and Refrigerator. Copper Stabilizer Will Be Best For Your A.C.
What are the uses of stabilizer.
स्टेबलाईजर के उपयोग क्या हैं।
स्टेबलाईजर तब काम आता है जब बिजली के वोल्टेज कम आते हैं। आजकल बाजार में 140 रेंज तक के स्टेबलाईजर हैं। यानि अगर वोल्टेज 140 से कम होते हैं तो स्टेबलाईजर इसे नियंत्रित कर आपके बिजली उपकरणों को पाॅवर प्रोटेक्षन देते हैं।
The stabilizer is used when the electrical voltage is low. Nowadays there are stabilizers up to 140 range in the market. That is, if the voltages are less than 140, the stabilizer controls it and gives power protection to your electrical equipment.
Why a stabilizer is needed.
स्टेबलाईजर की जरूरत क्यों होती है।
ऐसी की बात करें तो वोल्टेज कम होने पर मोटर को अधिक काम करना पडता है, क्योंकि एसी को चलाए रखने के लिए अधिक बिजली खींचनी पडती है। इससे मोटर पर दबाव पडता है और वह गर्म हो जाती है। इससे एसी की कूलिंग पर असर पडता है और स्पीड भी कम हो जाती है। बार बार ऐसा होने पर मोटर फुक जाती है। इससे एसी की लाइफ भी कम हो जाती है। इसलिए जब हम इतने पैसे खर्च कर एसी लाते है। तो स्टेबलाईजर भी साथ ही ले आना चाहिए।
In this case, the motor has to work more when the voltage is low, because AC has to draw more power to keep it running. This puts pressure on the motor and heats up. This affects the cooling of the AC and also reduces the speed. The motor blows when this happens again and again. This also reduces the life of AC. So when we spend so much money, we get AC. So the stabilizer should also be brought along.
दोस्तों पोस्ट पसंद आई तो कमेंट मंे बताएं। हमें फाॅलो करें और हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें। इसके लिए लिंक इसी पोस्ट में दिए गए हैं। ऐसी ही अन्य पोस्ट के लिए आप अपने इस ब्लाॅग पर विजिट करते रहें।
Friends, if you liked the post, then tell in the comment. Follow us and subscribe to our YouTube channel. Links for this are given in this post. For other similar posts, keep visiting this blog.
Thank's
धन्यवाद।
Tags
# NEWS CORNER
# SCIENCE/TECH
# TECH
Share This
About newssapata
TECH
Labels:
NEWS CORNER,
SCIENCE/TECH,
TECH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete