Banking Corespondent Sakhi Vacancy | बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी भर्ती
नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। दोस्तों सबसे बडा संकट आज की दुनिया में रोजगार का ही है। रोजगार की बात करें तो कोई भी काम छोटा या बडा नहीं होता। आपने देखा होगा बनिया भी उसी को उधार देता है जहां से उसे उधारी चुकने की उम्मीद होती है। यह जरूर है कि कम कमाने वाले को कम उधार और ज्यादा कमाने वाले को ज्यादा उधार मिल जाता है। लेकिन कमाई का कोई न कोई जरिया होना जरूरी है। इतना ही नहीं आजकल पति-पत्नी दोनों मिलकर कमाएं तब जाकर घर खर्च चलता है। गांवों में मुख्य रूप से रोजगार का संकट होता है। इसके लिए उत्तर प्रदेष सरकार एक योजना संचालित करने जा रही है जिसका नाम है बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी योजना। इसके तहत गांव की 58000 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी
बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी एक ऐसे वर्कर का नाम है जो कि बैंकों के लिए बतौर एजेंट की भूमिका निभाएंगी। इसके लिए सरकार ने बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी भर्ती को मंजूरी दी है। इसके कुल पदों की संख्या 58000 है। यानि इतनी महिलाओं को सीधे बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी सेलेरी
सेलेरी की बात करें तो ज्यादा नहीं है। लेकिन जैसा की हमने बताया कि कम सेलेरी वाला भी सर्वाइव कर सकता है। सरकार बैंकिंग सखी को केवल 4000 रूपए प्रतिमाह मानदेय देगी और वो भी केवल 6 माह तक। अब आप सोच रहे हैं कि आगे क्या होगा तो हम आपको बता दें कि सरकार इस मानदेय के साथ 50,000 रूपए का एक डिवाईस भी आपको उपलब्ध कराएगी। यह एक लैपटाॅप हो सकता है। इसी के जरिये आपको गांवों में बैंकिंग सेवाएं देनी हैं। यानि आप जो सेवाएं देंगी उसके बदले आपको कुछ कमीषन मिलेगा। जो कि 10 से 20 प्रतिषत हो सकता है। लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसके लिए सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेषन को ही सही मानना चाहिए।बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी भर्ती योग्यता क्या है
इसे लेकर अभी सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। आगे की क्या योजना है यह भी सरकार ने नही ंबताई है।बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी भर्ती कब होगी
इसके बारे में मुख्य मंत्राी योगी आदित्यनाथ ने ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह ) व उत्तर प्रदेष ग्रामीण आजीविका मिषन के निदेषक सुजीत कुमार को जल्द ही बैंकिंग करोस्पोंडेंट सखी की तैनाती के लिए निर्देष दिए हैं।
No comments:
Post a Comment