Ashoka Foundation's Efforts Will Make Commendable Work For The Disabled In The New Year 2020
35 से अधिक लोगों की टीम दो दिन लगातार जुटकर निभाएगी मानवता के सरोकार
-विकलांगों को उनके अंग लगाए जाएंगे और मिलेंगे कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल अन्य उपकरण निशुल्क
-अशोका फाउंडेशन के प्रयासों से होगा नए साल में विकलांगों के लिए सराहनीय कार्य
अलवर, 4 जनवरी। अशोका फाउन्डेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निशक्तजन कृत्रिम अंग एवं उपकरण निःशुल्क वितरण शिविर दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2020 को पल्लीवाल जैन भवन, हसन खां मेवात नगर, अलवर में लगाया जाएगा। शिविर की तैयारियों को कार्यक्रम स्थल पर ही शनिवार को भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी धीरज जैन के नेतृत्व में अंतिम रूप दिया गया। इस कार्यक्रम से अब तक अलवर और जयपुर के अनेक चिकित्सक और सामाजिक संगठन जुड चुके हैं।अशोका फाउन्डेशन की अध्यक्ष डॉ सोनिया जैन ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञों द्वारा लाभार्थियों का चयन कर उन्हें जयपुर फुट, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी एवं विजुअल छड़ी का वितरण निशुल्क किया जाएगा। कैम्प की सुविधा लेने हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। साथ ही उन्हें पंजीयन कराना होगा और अपना विकलांगता प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। मौके पर भी पंजीयन कराए जा सकेंगे। जिन लोगों को सुनने में समस्या है या सुनाई नहीं देता उनकी जांच मौके पर की जाकर उन्हें श्रवण यंत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में माधव सेवा समिति के सचिव विमल कुमार जैन, डाॅ केके गुप्ता, डाॅ तैयब खान, डाॅ भूपेन्द्र गुप्ता, राकेष सेठी, टैक्स सलाहकार माणक चंद गुप्ता सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।
डाॅ श्रीमती जैन ने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों को एक आवेदन फार्म भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन के वाटसएप नंबर 9850609644 पर संदेश भेजकर जानकारी ली जा सकती है। या फिर इसके लिए आवेदन फार्म होपसर्कस के पास गणेश मंदिर के पास धर्मेन्द्र जैन, विद्या पुस्तक भंडार, राजेन्द्र जैन बख्शी खाद बीज भंडार, हरसाणा लक्ष्मणगढ से प्राप्त कर जमा कराए जा सकते हैं।
इसके अलावा नरेन्द्र भारद्वाज, राजस्थान चूर्ण भंडार, देहरा जैन मंदिर के पास तिजारा में भी फार्म लेकर भरें और जमा कराए जा सकते हैं। डाॅ श्रीमती जैन ने बताया कि शिविर से एक दिन पहले महावीर विकलांग समिति की टीम अपने साजो सामान सहित पहुंच जाएगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
No comments:
Post a Comment