Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers| part 4 - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 6, 2019

Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers| part 4

Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers| part 4

Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers | REET Solved Papers | HTET Solved Papers | UPTET Solved Papers | MPTET Solved Papers | Part 2

CTET, REET, HTET, UPTET, MPTET की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्न और उत्तर और आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Part 3


1 क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है-
विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना।
2 क्रियात्मुक अनुसंधान के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है
-स्थानीय स्तर पर रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए क्रियात्मनक अनुसंधान किया जाता है।
3 क्रियात्मक अनुसंधान का प्रमुख कार्य है
-स्थानीय समस्याओं का समाधान करना
4 क्रियात्मक अनुसंधान का केन्द्र बिन्दु है
-संदर्भगत समयबद्ध
5 एक अध्यापक अध्यापिका को किसी विषय की अपनी अवबोधनात्मक को प्रतिबंधित करते हुए संकल्पनात्मक मानचित्र का निर्माण करने को कहता है, वह
-रचनात्मक आकलन कर रहा होता है।
6 निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम 2010 के तहत पड़ोस की सीमा जिसमें विद्यालय स्थापित किया जाना है
-1 से 5 तक कक्षाओं के लिए 1 किमी पैदल दूरी।
7 बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत केन्द्र और राज्य सरकारों के मध्य कोष का साझेदारी अनुपात है
-65 और 35 प्रतिशत
8 निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार, 200 बालकों पर शिक्षकों की संख्या होगी
- 5
9 निशुल्क एवं अनिवार्य बाल बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का विस्तार किस राज्य में नहीं है
-जम्मू कश्मीर
10 संविधान के किस संशोधन द्वारा पूर्व में भी बालकों को अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक किया गया था
-86 वाँ संशोधन, 2002
11 प्रारम्भिक शिक्षा में कक्षा सम्मिलित है
-1 से 8 तक
12 निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 को लोकसभा में पारित किया गया
-4 अगस्त, 2009 को
13 बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों को कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित करना आवश्यक होगा
-25 प्रतिशत
14 निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की कौनसी धारा राज्य सरकार को नियम बनाने की शक्ति देती है
-धारा-38
15. 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर 6-14 वर्ष के बच्चों की फीस वसूलने पर निजी स्कूलों पर जुर्माना लगेगा
-फीस का 10 गुना
16 आरटीई-2009 के तहत अभिभावकों के इन्टरव्यू या बच्चों की स्क्रीनिंग पर क्या सजा होगी -25 हजार नगद
17 आरटीई 2009 के तहत आम नागरिक को क्या अधिकार दिये गये हैं
ऐसे स्कूलों की शिकायत का अधिकार जो बच्चों को शिक्षा देने से मना कर रहे हैं।
18 विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यसमिति की बैठकों के लिए गणपूर्ति उसके कुल सदस्यों  की होगी
3 बटा 4
19 आरटीई 2009 के तहत कितने वर्ष के बालकों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो गया है
6-14 वर्ष
20 बिना आरटीई 2009 के तहत बिना सरकारी मान्यता वाले स्कूलों के लिए क्या सजा निर्धारित
पहली बार एक लाख रूपये जुर्माना
21 किसी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में विद्यालय नहीं है तो बच्चों को शिक्षा की जिम्मेदारी होगी
सरकार की
22 कक्षा 1 से 5 तक के बालकों के संबंध में विद्यालय आसपास से कितने किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थाकपित किया जायेगा
1
23 आरटीई 2009 के तहत अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए मानको का विकास व लागू करने का अधिकार किसे होगा
केन्द्र सरकार
24 नवीकरण, अनुसंधान योजना निर्माण हेतु राज्य सरकार को तकनीकी व संसाधन कौन उपलब्ध करवायेगा
केन्द्रीय सरकार
25 कक्षा 6 से 8 तक के बालकों के संबंध में विद्यालय आसपास से कितने किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थाकपित किया जायेगा
3 किमी
26 आरटीई 2009 के तहत सरकार के कर्तव्य है
6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बालक को निशुल्क व अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना, आसपास में विद्यालय की उपलब्धता कराना, सरकार धारा 4 में विनिर्दिष्ट विशेष प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना।
27 आरटीई के तहत किस कक्षा तक बालक को रोका या निष्काषित नहीं किया जा सकता
8
28 आरटीई 2009 के अनुसार विद्यालय प्राप्त अनुदान का कितना प्रतिशत निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा पर व्याय करेगा
25 प्रतिशत
29 आरटीई-2009 के अन्तर्गत प्रवेश रोकने एवं निष्कासन संबंधित प्रतिषेध है
किसी बालक की आयु का सबूत नहीं होने के कारण विद्यालय प्रवेश से वंचित नहीं किया जा सकेगा। प्रवेश प्राप्त- विद्यार्थी को किसी कक्षा में रोका नहीं जायेगा ना ही प्राथमिक शिक्षा पूरी होने तक निष्कासित किया जा सकेगा।
30 शिक्षा का अधिकार की प्रकृति है
संवैधानिक
31 आरटीई-2009 में शारीरिक दण्ड एवं मानसिक उत्पीड़न का क्या प्रतिषेध है
शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
32 विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन कितने वर्ष पश्चात होगा
-2

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad