Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers| part 5
Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers | REET Solved Papers | HTET Solved Papers | UPTET Solved Papers | MPTET Solved Papers | Part 5
CTET, REET, HTET, UPTET, MPTET की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्न और उत्तर और आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Part 5
को निम्नलिखित में से कौन-से सिद्धान्त से जानेंगे।
-उद्दीपक प्रतिक्रिया
2 अधिगम का मुख्य चालक कहलाता है।-अभिप्रेरणा
3 थॉर्नडाइक के सीखने का मुख्य नियम है।
-प्रभाव का नियम
4. 3 एच (हेड-हर्ट-हैण्ड) का सम्प्रदाय चलाया।
-पेस्टालॉजी ।
5 व्यवस्थित व्यवहार के सिद्धान्त के प्रवर्तक है।
-हल ।
6 अधिगम क्या नहीं है। -केवल पढ़ाई ।
7 एक विद्यार्थी दो वस्तुओं के मध्य भेद समझ चुका है।
वह किस शैक्षिक उद्देश्य की प्राप्ति तक पहुँच चुका है
-अवबोध ।
8 श्रृंखला अभिक्रमित अनुदेशन सीखने के जिस सिद्धान्त
पर आधारित है।-क्रिया प्रसूतन सिद्धान्त।
9 विषय-वस्तु अधिक होने पर शिक्षण प्रभावी होगा।
-अंशो में शिक्षण के माध्यम से ।
10 पुनरावृत्ति का सिद्धान्त दिया। -पावलाव ने ।
11 अधिगम की सफलता का मुख्य आधार माना जाता है।
-लक्ष्य प्राप्ति की उत्कृष्ट इच्छा ।
12 एक बालक एक बार में आग में जलने के बाद अग्नि से
दूर रहता है। -शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धान्त।
13 ”सीखना आदतों, ज्ञान व अभिवृत्तियों का अर्जन है।
” कथन है।-क्रो एण्ड क्रो ।
14 शिक्षक द्वारा बालकों में किस प्रकार पाठ्य विषय के
प्रति आकर्षण उत्पन्न किया जाए। -ध्यान केन्द्रित करके ।
15 उद्दीपन तथा अनुक्रिया के मध्य संबंध स्थापना का
कार्य पुनर्बलन नहीं करता है। संबंध स्थापना का कार्य
उद्दीपक व उसके द्वारा की गई अनुक्रिया के मध्य समीपता
करती है। यह किस मनोवैज्ञानिक का विचार है।-गुथरी
16 संप्रेषण से आशय है।-विचारों का आदान-प्रदान
17 अधिगम के मानवतावादी सिद्धान्त के प्रतिपादक है।
-कार्लरोजर्स
18 अधिगम स्थानान्तरण का सबसे पुराना सिद्धान्त है।
-मानसिक शक्ति का सिद्धान्त ।
19 लेविन के अनुसार व्यवहार, व्यक्ति तथा वातावरण कार्य हैं।
इन्होंने किस सिद्धान्त में इस बात को महत्व दिया है।
-क्षेत्रीय सिद्धान्त ।
20. बालक को सीखने के लिए सर्वाधिक उत्तम मनोविज्ञान
अध्ययन विधि है।- निरीक्षण ।
21 बालक के चारित्रिक विकास के स्तर है।
-पुरस्कार व दण्ड, सामाजिकता एवं मूल प्रवृत्ति।
22 स्वामित्व अधिगम विधि का प्रतिपादन किया।
-ब्लूम
23 निम्न में से अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक
नहीं है। -लिंग ।
21 शिक्षा में शिक्षण मशीनों और कम्प्यूटर निर्देशित विधियों
को उपयोगी बनाने में किस सिद्धान्त की देन है।
-क्रिया प्रसूत अनुबंधन ।
22 छोटे बच्चे को खरगोश के खिलौने की चीख की आवाज
के माध्यम से भय से संबंध किस मनोवैज्ञानिक ने स्थापित
किया। -वॉटसन ने
23 ”व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है।
” कथन है। -गिलफोर्ड ।
24 जब शरीर के एक पक्ष के अंगों को दिया गया प्रशिक्षण
दूसरे अंगों में चला जाता है तो उसे कहते हैं।
-द्विपक्षीय अंतरण
25 ”शिक्षा एक त्रिमुखी प्रक्रिया है।” कथन है।- जॉन डीवी ।
26 मनोविज्ञान विश्वास करता है, कि बालक-बालिकाएँ सर्वाधिक
सीखते हैं। -अभिप्रेरणा से ।
27 शिक्षक बालक के व्यवहार में किस सतह परिवर्तन कर
सकता है। - पुरस्कार द्वारा, प्रशंसा द्वारा, भृर्त्सना द्वारा
28 अधिगम को अत्यन्त प्रभावशाली बनाने का उत्तम तरीका है
-स्वप्रेरणा ।
29 एक बालिका अपने माता-पिता को बड़ों के चरण स्पर्श
करता देखकर बड़ों के चरण स्पर्श करना सीखती है।
यह अधिगम का कौन सा सिद्धांत है।- अनुकरण ।
30 संभावना सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं।- टालमैन |
No comments:
Post a Comment