Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers| part 6
Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers | REET Solved Papers | HTET Solved Papers | UPTET Solved Papers | MPTET Solved Papers | Part 6
CTET, REET, HTET, UPTET, MPTET की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्न और उत्तर और आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Part 6
1 विज्ञान व गणित के सीखने के लिए उपयोगी सिद्धांत है।-गेस्टाल्ट ।
2 तलरूप सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है। -लेविन
3 बिनेटिका योजना विधि है। - व्यक्तिगत शिक्षण
4 अधिगम का सूचना प्रक्रियाकरण सिद्धांत किसने दिया।
- मिलर।
5 प्रशिक्षण के स्थानान्तरण में समान तथ्यों के सिद्धांत के
प्रतिपादक कौन हैं -थार्नडाइक।
6 सीखने के लिए विषय सामग्री का स्वरूप होना
चाहिए। -सरल से कठिन ।
7 मंदबुद्धि बच्चों के लिए कौन सा अधिगम सिद्धान्त उपयोगी
रहेगा। -उद्दीपक अनुक्रिया
8 सीखने का सूक्ष्म सिद्धांत किसने प्रतिपादक किया।
-कोहलर ने ।
9 कोहलर ने निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत नहीं
दिया। -संबंधवाद ।
10 सम्प्रेषण/सूचना प्रक्रिया करण का सही क्रम है।
-प्रेषक -स्त्रोत - माध्यम -ग्राही -पृष्ठ पोषण
11 मानसिक रोगियों के निदानात्मक शिक्षण में सर्वाधिक
उपयोगी सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया।- स्किनर ।
12 किसके सिद्धान्त के अनुसार ‘टाई की गांठ बांधना’
सीखते हैं। - कोहलर।
11................. मस्तिष्क की संरचना तथा कृत्यों में विभेद का
परिणाम होता है।- डिसलेक्सिया ।
12 परिवेश की वस्तु जिसे प्राणी प्राप्त करने का प्रयास करता है
कही जाती है। -उद्दीपक ।
13 निम्न में से कौन सीखने के सही उत्तर है।
-तथ्य, सूचना, बोध, ज्ञान प्राप्त करना, बोध, प्रज्ञान
14 परिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को
भी अधिगम कहा जाता है। -नहीं ।
15 अल्बर्ट बन्डूरा द्वारा दिए गए अधिगम सिद्धांत को ........... से
भी जाना जाता है। - अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत।
16 ‘सीखना विकास की प्रक्रिया है’, कथन किसके द्वारा कहा
गया।-वुडवर्थ
17 ‘अन्तर्दृष्टि या सूझ द्वारा सीखना’ सिद्धांत किसने दिया है।
-कोहलर
18 जब पूर्व का अधिगम, नयी स्थितियों में सीखने पर किसी भी
प्रकार से कोई प्रभाव नहीं डालता है, तो यह कहलाता है।
-अधिगम का शून्य स्थानान्तरण
19 स्कीनर द्वारा प्रतिपादित अधिगम सिद्धांत है।
-क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त ।
20 अधिगम अन्तरण का थॉर्नइाइक सिद्धांत कहा जाता है।
-अनुरूप तत्वों का सिद्धांत ।
21 समस्या के अचानक समाधान की वकालत करने वाले
सिद्धांत का नाम है। -सूझ का सिद्धांत ।
22 आप अपने जूते एक रैक पर रखते हैं। उस रैक को उस
स्थान से हटा दिया है फिर भी आप जूते रखने उसी स्थान पर
जाते हैं।- ऐसा होने का कारण है। -अनुबंधन।
23 अधिगम का सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त निम्न में से किसने
प्रतिपादित किया। - आई.पी.पॉवलाव ।
24 निम्नलिखित में से कौन एस-आर अधिगम सिद्धांत से
संबंद्ध नहीं है। -स्किनर।
25 वाटसन के अनुसार शैशवावस्था में सीखने की सीमा और
तीव्रता विकास की ओर किसी भी अवस्था की तुलना में अधिक
होती है। इस कथन को ध्यान में रखकर शैशवावस्था में शिक्षा के
आयोजन हेतु निम्न में कौन सी क्रिया निषेध होना चाहिए।
-मूल प्रवृत्तियों का दमन ।
26 अधिगम सर्वोत्तम होगा जब। -अभिप्रेरणा होगी
27 कोहलर ने अधिगम संबंधी प्रयोग किए।
-चिंपाजी पर
28 साइकिल चलाने वाला स्कूटर चलाना शीघ्र ही सीख लेता
है, यह है। - धनात्मक स्थानान्तरण ।
29 हल सिद्धान्त किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है।
-सीखने की व्याख्या के सबलीकरण से ।
30 निम्न में से कौन सा कथन अधिगम की प्रक्रिया को उचित
ढंग से प्रस्तुत करता है। -व्यवहार में परिवर्तन।
No comments:
Post a Comment