Pedagogy Solved Paper | psychology solved paper | CTET Solved Papers | REET Solved Papers | HTET Solved Papers | UPTET Solved Papers | MPTET Solved Papers | Part 2
CTET, REET, HTET, UPTET, MPTET की विभिन्न परीक्षाओं में आए प्रश्न और उत्तर और आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Part 3
1. 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009) कब से लागू हुआ
2. संविधान (86वाँ) संशोधन अधिनियम, 2002 के भाग तृतीय में जिस नई धारा को जोड़कर 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों् को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा को मूलभूत अधिकार बनाने की बातें कही है, संविधान की वह धारा है
3. आरटीई-2009 के तहत गठित होने वाली विद्यालय प्रबंध समिति के लिए क्या प्रावधान है
4. आरटीई-2009 के तहत विद्यालय में रिक्त पद कुल स्वीकृत पदों का कितना प्रतिशत अधिकतम हो सकता है - 10 प्रतिशत
5. RTI /आरटीई-2009 के तहत प्रारम्भिक शिक्षा हेतु पाठ्यक्रम व उसकी मूल्यांकन प्रक्रिया अधिकाधिक की जायेगी
6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अध्यापकों के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूनतम संख्या निर्धारित की गई है
7. आरटीई-2009 के तहत अध्यापकों के कर्तव्य हैं
8. आरटीई-2009 के तहत पाठ्क्रम निर्धारण हेतु क्या निर्देश हैं
9. शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत कक्षा 1 से 5 तक 150 से अधिक बालकों के प्रवेश पर अध्या्पक-छात्र अनुपात निर्देशित किया गया है
10. शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कितने कार्य दिवस निर्धारित है
11. आरटीई एक्ट -2009 के अनुसार शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घंटे है
12. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2009 देश में लागू हुआ
13. 200 बालकों से अधिक पर छात्र-अध्यापक अनुपात होगा
14. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कक्षा एक से पाँचवी तक एक शैक्षणिक सत्र में कितने कार्य दिवस निर्धारित किये गये हैं
15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्या्पक को निम्नेलिखित में से दायित्व पूरा करना होगा
16. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में निर्दिष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से 5वीं तक यदि प्रवेश दिये गये विद्यार्थियों की संख्या 200 से अधिक है, तो विद्यार्थी अध्या्पक आवश्यक अनुपात होगा
17. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 41 व 46 किसके कल्याण से सम्बन्धित हैं
18. भारत के संविधान में किसके लिए निशुल्क अनिवार्य शिक्षा है
19. शिक्षा का अधिकार संविधान संशोधन के द्वारा किस वर्ष समवर्ती सूची में डाला गया
20. नामांकन बढ़ाने, उनकी उपस्थिति बनाए रखने एवं बच्चों का पोषण स्तार सुधारने हेतु प्राथमिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पोषण सहयोग कार्यक्रम (Mid Day Meal /मध्यान्ह भोजन योजना) कब शुरू की गई।
21. ‘शिक्षा का अधिकार’ भारतीय संविधान में किस मूल अधिकार में शामिल है
22. बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के लिए लागू है
23. प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम कार्यदिवस है
24. प्राथमिक स्तर पर शैक्षणिक घण्टे निर्धारित हैं
25. निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए सीटें आरक्षित हैं
26. ‘निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है
27. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष
28. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिए नहीं लगाया जा सकता
29. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ने 6 से 14 वर्ष आयु के विद्यालय कभी न गए अथवा विद्यालय शिक्षा अधूरी छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु
30. मई, 1998 में किसकी स्थापना की गई
No comments:
Post a Comment