BSTC 2019 | बीएसटीसी 2019 | Best Books BSTC 2019 |बीएसटीसी बुक राजस्थान 2019 | bstc books | best books rajasthan | best best books |
राजस्थान में इस वर्ष होने जा रही बीएसटीसी प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरू जनजातिय विश्वविद्याल बांसवाडा की ओर से किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने के बाद आप प्राथमिक लेवल प्रथम पर कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढाने योग्य शिक्षक बन पाएंगे। बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा से पहले जान लें कि परीक्षा पास करने के बाद आपको दो वर्ष का यह पाठृयक्रम पूरा करना होगा। इसी पाठ्यक्रम को बीएसटीसी कहा जाता है। बाजार में इस प्रवेश परीक्षा के लिए अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं। यहां हम आपको बेहतरीन कुछ पुस्तकों के बारे में बता रहे हैं। इसका आधार स्टूडेंटस के अनुभव, पुस्तक की रेटिंग और इसके अंदर दी गई पाठ्य सामग्री है। यह पुस्तक न केवल बीएसटीसी बल्किा डी.एल.एड. में भी उपयोगी होंगी। साथ ही बीएसटीसी सामान्य और संस्कृत दोनों के लिए अच्छी पुस्तकें हैं।
1 प्रभात पब्लिकेशन की राजस्थान बीएसटीसी पुस्तक संपूर्ण पाठयक्रम को पूरा करती है। इस पुस्तक में आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति, हिन्दी, संस्कृत, मानसिक योगयता और शिक्षण अभिक्षमता सभी बिन्दुओं को कवर करने के साथ ही पिछले वर्ष के साॅल्वड पेपर भी दिए गए हैं। आपके लिए यह एक अच्छी पुस्तक साबित हो सकती है।
पुस्तक लेने के लिए यहां क्लिक करें
2 राय पब्लिकेशन की प्री बीएसटीसी 2019 पुस्तक पूर्व परीक्षाओं में आए हल प्रश्न पत्र और संपूर्ण पाठयक्रम सामग्री से सुसज्जित है। इस पुस्तक में आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति, हिन्दी, संस्कृत, मानसिक योगयता और शिक्षण अभिक्षमता सभी बिन्दुओं को कवर किया गया है। परीक्षा का पैटर्न समझने में भी यह पुस्तक काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। बीएसटीसी सामान्य और बीएसटीसी संस्कृत और डी.एल.एड. के लिए यह एक बेहतरीन पुस्तक साबित हो सकती है।
पुस्तक लेने के लिए यहां क्लिक करें
3 लक्ष्य की पुस्तकें या लक्ष्य की बीएसटीसी 2019 पहली बार परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी पुस्तक साबित हो सकती है। इसमें सभी विषय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। इससे पैटर्न और प्रश्न समझने में आसानी होती है। यह पुस्तक भी पूर्व परीक्षाओं में आए हल प्रश्न पत्र और संपूर्ण पाठयक्रम सामग्री से सुसज्जित है। इस पुस्तक में आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृति, हिन्दी, संस्कृत, मानसिक योगयता और शिक्षण अभिक्षमता सभी बिन्दुओं को कवर किया गया है। बीएसटीसी सामान्य और बीएसटीसी संस्कृत और डी.एल.एड. के लिए यह एक बेहतरीन पुस्तक साबित हो सकती है।
पुस्तक लेने के लिए यहां क्लिक करें
For NET Books Paper 1st Click Here
Hello Sir, I was thinking to prepare for UGC NET Exam 2021. If it possible to do after B.ed or have to complete masters is compulsory?
ReplyDelete