latest-vacancy | Vacancy in the High Court for graduation pass
स्नातक पास के लिए निकली हाईकोर्ट में वैकेंसी
कुल पदों की बात करें तो यहां कुल पद 225 हैं जो कि एक अच्छी संख्या है।
यदि आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण भी दिया जाएगा।
सेलेरी की बात करें तो यहां आपको 38100 रूपए से लेकर 120400 रूपए जो कि अच्छा ब्रेक साबित हो सकता है।
अब बात करें फीस की तो वह इस प्रकार है
सामान्य वर्ग-350 रूपए
अन्य पिछडा वर्ग के लिए-250 रूपए
महिला, विकलांग, एससी और एसटी के लिए-200 रूपए
यहां आपकी जाॅब लोकेशन छत्तीसगढ होगी।
पूरी जानकारी और विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment