UPTET 2018 | These 9 questions changed the direction of UPTET 2018 | इन 9 प्रश्नों ने बदल दी UPTET 2018 की दिशा - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 4, 2018

UPTET 2018 | These 9 questions changed the direction of UPTET 2018 | इन 9 प्रश्नों ने बदल दी UPTET 2018 की दिशा

UPTET 2018 | These 9 questions changed the direction of UPTET 2018 

इन 9 प्रश्नों ने बदल दी UPTET 2018 की दिशा 

uptet 2018 | uptet latest news |

लखनऊ | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) UPTET 2018 की संशोधित उत्तरमाला answerkey शुक्रवार की देर शाम जारी कर दी गई। कुल 9 सवालों पर आपत्तियां सही मिली है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा का एक सवाल गलत होने के कारण उसे निरस्त कर दिया है। इस प्रकार उस प्रश्न के लिए सभी को एक-एक नंबर मिलेंगे। इसके अलावा प्राथमिक स्तर में छह और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तीन सवाल के जवाब बदले गये हैं।
प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 दिनांक 30.11.2018
उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला (संशोधित) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 दिनांक 30.11.2018
साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परिणाम की तैयारियों में जुट गया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम चार या पांच दिसंबर को और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट आठ दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

संशोधित उत्तरमाला answerkey के बाद की स्थिति -

प्राथमिक स्तर- बुकलेट सी

प्रश्न 2: 'सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं।
विकल्प (1) रॉस (2) एबिंगहास (3) स्किनर (4) एमएल बिग्गी
उत्तर: संशोधन से पहले (2) एबिंगहास

संशोधन के बाद (कोई भी विकल्प सही नहीं माना) सभी को समान अंक

प्रश्न 38: मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोय। जातन की झांई परै, श्याम हरित दुति होय उपर्युक्त दोहे में कौन सा अलंकार है?

विकल्प (1) अन्योक्ति (2) यमक (3) श्लेष (4) रूपक

उत्तर: संशोधन से पहले (3) श्लेष,
संशोधन के बाद (3) श्लेष व (4) रूपक दोनों सही

प्रश्न 9: समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के छात्र शामिल होता/होते है/हैं?
विकल्प (1) सामान्य और विशिष्ट छात्र (2) केवल सामान्य छात्र (3) केवल विशिष्ट छात्र (4) बहुभाषी और प्रतिभाशाली छात्रउत्तर: संशोधन से पहले (2) केवल विशिष्ट छात्र। संशोधन के बाद (1) सामान्य और विशिष्ट छात्र

प्रश्न 27: गिरोह अवस्था किस आयु-वर्ग एवं विलम्ब-विकास से संबन्धित है?
विकल्प (1) 3-6 वर्ष एवं भाषा (2) 8-10 वर्ष एवं सामाजीकरण (3) 16-19 वर्ष एवं नैतिकता (4) 16-19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक
उत्तर: संशोधन से पहले (3) 16-19 वर्ष एवं नैतिकता। संशोधन के बाद (2) 8-10 वर्ष एवं सामाजीकरण

प्रश्न 59: तद्भव और उसके तत्सम का कौन- सा मेल गलत है?
विकल्प (1)लौंग-लवंग (2)आंत-अंत्र (3) लुनाई-लावण्यता(4)आयसु-आदेश
उत्तर: संशोधन से पहले लुनाई-लावण्यता। संशोधन के बाद (3) लुनाई-लावण्यता व (2) आंत-अंत्र दोनों सही विकल्प।

प्रश्न 46: गद्यांश पर आधारित प्रश्न में पूछा गया था कि सम्प्रेषण-कला क्या नहीं है?
विकल्प (1) अलंकरण (2) आत्म-विश्वास (3) प्रभावशाली भाषा (4) विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना
उत्तर: संशोधन से पहले विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना। संशोधन के बाद (1) अलंकरण उच्च प्राथमिक स्तर बुकलेट ए

प्रश्न 68 (संस्कृत भाषा): 'दिश:' शब्दरूप का वचन है?
विकल्प (1) एकवचन (2) द्विवचन (3) बहुवचन (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: संशोधन से पहले (3) बहुवचन। संशोधन के बाद (3) बहुवचन व (1) एकवचन दोनों सही

प्रश्न 136 (विज्ञान):-एक घूमते हुए समतल दर्पण पर आपतित किरण 60 अंश का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण क्या होगा?
विकल्प (1) 30 अंश (2) 60 अंश (3) 90 अंश (4) 120 अंश
उत्तर: संशोधन से पहले (4) 120 अंश। संशोधन के बाद (1) 60 अंश

प्रश्न 150 (विज्ञान): निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म पोषक-तत्व नहीं है?
विकल्प (1) सिलिकॉन (2) सोडियम (3) कॉपर (4) कैल्सियम
उत्तर: संशोधन से पहले (4) कैल्सियम। संशोधन के बाद (4) कैल्सियम व (2) सोडियम दोनों सही

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad