Udaipur Road accident : 8 dead including 5 teachers in road accident, 3 children dead
सड़क हादसे में 5 अध्यापकों सहित 8 की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे
|
Udaipur Road accident
|
उदयपुर, 13 अक्टूबर। उदयपुर में जयसमंद-सलूम्बर मार्ग पर शनिवार प्रात: दर्दनाक हादसे में 5 अध्यापकों और 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह बिखर गई।
|
Udaipur Road accident
|
सूत्रों के अनुसार जयसमंद-सलूम्बर रोड पर खेराड़ पुलिया के पास टैंकर ने एक कार को चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार एक निजी स्कूल के 5 अध्यापक और उसी स्कूल में पढ़ने वाले 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार स्वयं स्कूल की अध्यापिका प्रेक्षा चौधरी चला रही थी।
|
Udaipur Road accident
|
No comments:
Post a Comment