CBSE changed pass rules easy
CBSE ने बदले नियम पास होना हुआ आसान
सीबीएसइ का सर्कुलर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें इससे पहले स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग न्यूनतम अंक लाकर पास होना होता था. सीबीएसई के इस फैसले से अब स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा में पास होना और आसान हो गया है.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया, ''साल 2019 से 10वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड एग्जाम में अलग-अलग पास होने की स्कीम से छूट दी गई है | अब उनको पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में मिलाकर 33 नंबर लाने होंगे|
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि जो स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम के समय उपस्थित नहीं होंगे उन्हें प्रैक्टिकल में 0 नंबर मिलेंगे और रिजल्ट की गणना भी उसी के अनुसार होगी|
No comments:
Post a Comment