Two arrested in gold Smuggling case in Mumbai
मुंबई में डेढ़ करोड़ के सोना चोरी मामले में बागोर में दो गिरफ्तार
मांडल के डिप्टी गुमानाराम ने बताया की मुंबई के फतहनगर इलाके में राजस्थान मूल के प्रवीण भलावत के गोल्ड ज्वेलरी शोरूम से 11 अक्टूबर को चार किलोग्राम सोने के जेवर चोरी हुए थे जिसमें तीन युवकों के लिप्त होने की जानकारी मिली थी।
शनिवार को भीलवाड़ा की बागोर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बागोर कस्बे के छात्रावास चैराहा पर संदिग्ध दिख रहे दो युवकों को पूंछताछ के लिये हिरासत में लिया। एसएचओ रामकिशन गोदारा उनको थाने में लाए और पूछताछ की तो उनके द्वारा मुंबई में ज्वेलरी शो रूम में चोरी करना स्वीकार किया है। इनसे बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण भी बरामद हुये है। गिरफ्तार युवकों के नाम सुरेश लुहार पुत्र लेहरूलाल निवासी भोपाजी की बगला थाना राजसमंद तथा नारायण गुर्जर पुत्र भारू गुर्जर निवासी चापा का गुढ़ा थाना आमेट है। जो पड़ोसी जिले राजसमंद के रहने वाले है तथा आदतन चोर है ।
मुंबई पुलिस की एक टीम इस मामले में भीलवाड़ा पहुंच चुकी है जो इन अभियुक्तों को मुंबई ले कर जायेगी।
No comments:
Post a Comment