Make the benefits of government schemes to the common man - Sharma
सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं-शर्मा
-संयुक्त निदेशक दौसा आए, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बैठक लेते संयुक्त निदेशक डाॅ केके शर्मा। |
बैठक में विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ केके शर्मा ने सभी बीसीएमओ से प्रत्येक ब्लाॅक में चल रही स्वास्थ्य गतिविधियों और विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली और कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग का पहला कत्र्तव्य है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे। इसके लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर परिषद और पशुपालन विभाग के साथ मिलकर कार्य करें, क्योंकि ये दोनों विभाग भी मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बैठक लेते संयुक्त निदेशक डाॅ केके शर्मा। |
उन्होंने सभी अस्पतालों में चिकित्सक और चिकित्सा स्टाफ समय पर उपस्थित रहने और स्वास्थ्य गतिविधियों का संचालन सुचारू रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी मुख्यालय पर ठहराव करें ताकि आमजन को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ओपी बैरवा ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एंटी लार्वा गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हैल्थ डाॅ बीएल मीणा ने डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस के केस मिलने पर तुरंत इलाके का सर्वे कराने और उपचार देने के निर्देश मौजूद सभी बीसीएमओ, पीएचसी, सीएचसी प्रभारियों को दिए। इस अवसर पर जयपुर से आए विभाग के उपनिदेशक डाॅ यदुवीर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवार कल्याण डाॅ सुभाष चन्द बिलोनिया, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गौरव गुप्ता सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद थे।
मौके पर जाकर स्क्रब टायफस के रोगी से मिले
दौसा ब्लाॅक के गांव नांगल बैरसी में स्क्रब टायफस की रोगी सोमवती के पति राधेश्याम से बातचीत करते संयुक्त निदेशक डाॅ केके शर्मा। |
No comments:
Post a Comment