Post Top Ad
Monday, July 2, 2018
Lab Assistant Exam 2018 New syllabus | लैब असिस्टेंट का सिलेबस जारी
लैब असिस्टेंट का सिलेबस जारी किया जा चुका है | आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सिलेबस देख सकते है | पूरी जानकारी के लिए आप हमारे you tube chennal competitiob boss पर विजिट कर सकते है |
एग्जाम में राजस्थान GK के 100 प्रश्न और फिजिक्स व् केमिस्ट्री के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment