Seven dead in a Road accident in Pali Rajasthan
हाइवे पर डिवाइडर फांद ट्रक से भिड़ी कार, सात लोगो की मौत
पाली। सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में फोरलेन हाइवे पर पोसालिया के पास शुक्रवार सवेरे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद कर गलत दिशा में ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए दो लोगो का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मृतक जोधपुर निवासी बताए जा रहे हैं। जो जोधपुर से गुजरात की ओर जा रहे थे। मृतक मूल रुप से आसोप के निवासी है व भूज गुजरात में व्यवसाय करते हैं। जोधपुर ससुराल से रवाना होकर भूज जा रहे थे।इस हादसे में घायल हुई महिला कोमा में हैं वही बालक घायल है। घायलों को शिवगंज से सिरोही रैफर किए हैं। वही घायलो के साथ आर एस एस के शिवजी सुथार एम्बुलेंस मे साथ गये हैं। थाना प्रभारी बिहारी लाल शर्मा ,एल एन टी के रूट मैनेजर मूलचन्द खिंची ,परिवहन अधिकारी मनिष शर्मा, तहसीलदार दीपक मालवीय, जिला कलेक्टर बाबुलाल मीणा,एस पी ओमप्रकाश ने मौका मुआयना किया। आर आई बाबुलाल, गेनाराम मीणा, सरपंच राजेन्दकुमार माली,हल्का पटवारी नीता सहित एल एन टी कर्मचारी व समाज सेवी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment