In Kota : Garlic farmer death due to Debt | जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा लहसुन किसान ने तोड़ा दम
परिजनों ने लगाया पार्टनर पर आरोप
मूर्तक किसान से शनिवार को मिलने पहुचे थे जिला कलेक्टर गौरव गोयल
Garlic farmer death due to Debt |
कोटा। कर्ज़ के बोझ तले जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में एमबीएस अस्पताल में पांच दिनों से जिंदगी ओर मोत की लड़ाई लड़ रहे लहसुन किसान की शनिवार को सांसे थम गई। परिजनों में मूर्तक किसान के पार्टनर पर आरोप लगाते हुए उसे मौत का जिम्मेदार बताया।
जानकारी के अनुसार सांगोद तहसील के डाबरीखुर्द गांव निवासी कय्यूम (55) मंगलवार को अपने खेत पर जहर खा लिया था। परिजनों को घटना की जानकारी लगने पर उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा उसका उपचार चल रहा था। शुक्रवार को कोटा जिला कलेक्टर गौरव गोयल भी अस्पताल के निरक्षण के दौरान किसान से मिलने पहुचे थे। किसान ने शानिवार सुबह अपनी अन्तिम सांस ली। मूर्तक किसान के परिवार में 8 बच्चे है जिनमे 3 लडकिया व 5 लड़के शामिल है। किसान की मौत के बाद परिजनो का रो-रो के बुरा हाल हो गया।
मूर्तक किसान के परिजनों ने बताया उनके पास 8 बिघा जमीन है जिसे उनके पिता ने खेती के लिए गांव के ही लियाकत अली को बंटाई पर दे रखी थी। लियाकत ने यह लहसन व सरस की बुआई की थी। जब भी उनके पिता कय्यूम पेसो का तकादा करने लियाकत के पास जाते तो लियकल अली उन्हें घाटे की बात कह कर उल्टा उनसे पैसे मांगने लग जाता था। खेती संबंधित लेखा झोका माँगने पर लियाकत अली उल्टा उनपर कर्जा निकाल देता था। जिस कर्ज चलते उनके पिता तनाव में रहने लगे ओर मानसिक तनाव में आकर उन्होंने 11 जून को अज्ञात जहर का सेवन कर लिया, जिसके चलते शनिवार कोउपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने पर सांगोद थाना पुलिस ने मूर्तक किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया।
No comments:
Post a Comment