Four arrested for planning robbery in Khairthal alwar
खैरथल में डकैती की योजना बनाते 4 गिरफ्तार
Four arrested for planning robbery in Khairthal alwar |
थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में कासम खां पुत्र जुबरत खां निवासी मंडोरा, मथुरा उत्तरप्रदेश, साबिर खां पुत्र जुहरू खां निवासी ताजलका थाना तिजारा, सलीम पुत्र अमरूद्दीन निवासी नरियाला, फिरोजपुर झिरका, हरियाणा और महबूब पुत्र कालू निवासी खोह, भरतपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डीएनगंगा स्कूल, मातौर रोड़ खैरथल में कुछ लोग एक वाहन में सवार हैं और लूटपाट की योजना बना रहे हैं। बदमाशों के पास हथियार भी हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई और घेराबंदी कर बदमाशों के वाहन को घेर लिया और उक्त चार बदमाशों को दबोच लिया।
इनमें से वसीम पुत्र कासम अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।
पुलिस ने बदमाशों के कासम के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा मय कारतूस, साबिर से लोहे के पाइप, सलीम से डंडा और महबूब के कब्जे से एक रस्सी बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों की स्विफ्ट डिजायर भी जब्त कर ली है।
पूछताछ में सामने आया है कि बदमशों ने 25 जून को गुजरात के कच्छ जिले के नगरेचा निवासी व्यापारी नरपत सिंह पुत्र कनक सिंह को ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के बहाने यहां बुलाया और लूटपाट कर डाली। लूट की योजना कासम उसका पुत्र वसीम, साले का बेटा शहरून, साबिर, सलीम, नोमान निवासी नगीना ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
No comments:
Post a Comment