Where did the death even then ...!
मौत आई भी तो आखिर कहां...!
अलवर। मौत तो सभी को आती है। लेकिन ताज्जुब तब होता है जब मौत ऐसी जगह आए जहां किसी ने सोचा भी न हो। अलवर जिले के बहरोड इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक की मौत बुधवार को हो गई। शव देखकर लोगों के मुंह से यही निकला कि मौत आई भी तो कहां।पुलिस के अनुसार बहरोड में हाइवे संख्या आठ पर से बुधवार को एक बाइक सवार अपनी बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान वह वहां खुले पड़े एक सीवरेज के गड्ढे में बाइक सहित जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा देखकर लोगों की वहां भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को सीवरेज से निकलवाया। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है। यह हादसा नेशनल हाइवे संख्या आठ पर बावल के समीप असाई कट के पास बने सीवरेज हॉल में हुआ।
No comments:
Post a Comment