Live Murdar in Badmer Rajasthan
देर रात सो रहे युवक पर हमले की वारदात हुई सीसीटीवी कैद
बाड़मेर | बाडमेर शहर के केंद्रीय बस स्टैंड में एक दुकान के आगे सो रहे युवक पर देर रात एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल युवक को लोगो ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। यह पूरी वारदात दुकान के आगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी अनुसार बस स्टैंड पर प्रोविजन स्टोर चलाने वाले युवक हेमंत कुमार पुत्र बाबूलाल की रविवार शाम को दुकान पर समान देने के दौरान एक टैक्सी चालक बहस हो गई। जिससे गुस्साए टैक्सी चालक ने देर रात दुकान के आगे सो रहे हेमंत कुमार पर लोहे रॉड से हमला कर रॉड से कई वार किये। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आने वह गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी हमलावर टैक्सी चालक की तलाश शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment