Patwari arrested in a bribe case in alwar
रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ा
अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र के खलीलपुरी गांव के पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के उपाधीक्षक सलेह मौहम्मद ने बताया कि रिश्वत गिरदावरी आदि के लिए मांगी गई थी।उन्होंने बताया कि पटवारी योगेश कुमार ने गांव के सतबीर से उसके खसरे की गिरदावरी की रिपोर्ट के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बुधवार को सतबीर ने इसकी शिकायत एसीबी में की।
इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई। एसीबी ने जाल बिछाते हुए गुरुवार को सतबीर को रिश्वत की राशी लेकर पटवारी योगेश कुमार के पास भेजा तो उसने रिश्वत की राशि ले ली। इस पर वहां जाल बिछाए बैठे एसीबी के अधिकारियों ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment