Youth committed suicide by poisoning
युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
न्यूज़ सपाटाअलवर। जिले के रामगढ़ कस्बा निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार कमल पुत्र जगदीश नायक की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी।
किसी बात पर कमल और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। उसकी पत्नी ने इस बात की जानकारी अपने पीहर दे दी। इस पर पीहर पक्ष के लोग कमल के घर पहुंचे और कमल को खूब खरी खोटी सुनाई। इससे कमल के स्वाभिमान को ठेस लगी।
इसी गम के चलते कमल ने पहले तो शराब पी और इसके बाद जहरीला पदार्थ खाकर अचेत हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अलवर शहर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment