Owaova Pali Police Chowki incharg founded intoxicated, removed charge
आउवा पुलिस चौकी प्रभारी को हटाया, शराब के नशे में मिला
न्यूज़ सपाटापाली। मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के आऊवा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भीम सिंह को शराब के नशे में चौकी में मिलने से लाइन हाजिर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार आउवा गांव में शैतान सिंह के घर 3 दिन पूर्व चोरी हो गई थी।
मकान मालिक व ग्रामीण आज पुलिस से चोरी के बारे में पूछने गए तो चौकी प्रभारी शराब के नशे में मिला। चौकी में शराब की बोतल मिली। उन्होंने थाना अधिकारी को सूचना दी। सूचना अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में एएसआई शराब के नशे में मिलने की पुष्टि हुई।
उसे लाइन हाजिर कर दिया गया। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी के मामले में मौके से पुलिस ने तीन नाबालिगों को पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस ने कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। उल्लेखनीय के मकान से जेवरात व नकदी चोरी हुई थी।
No comments:
Post a Comment