Bharat Petroleum Pump located in the AERODROME Circle Kota, the controversy over filling petrol
एरोड्रम सर्किल स्थित भारत पेट्रोलियम पम्प पर काम पेट्रोल भरने पर विवाद
बाद में आपसी समझाईस से सुलझा मामला
न्यूज़ सपाटाकोटा। एरोड्रम स्थित हौंडा शोरम के सामने भारत पेट्रोलियम पर शुक्रवार दोपहर फ़ॉर विल्हार में दाम से काम मात्रा में पेट्रोल भरने पर शाम को हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ता देखा पेट्रोलपंप संचालको ने आपसी संझाईस से मामले का समाधान निकाल गया ।
एरोड्रम स्थित भारत पेट्रोलियम जिसके संचालक गुरुमीत सिंह बेदी है यह पर कोटडी निवासी नितेश खिंची आपने फैमिली के सात फ़ॉर विल्हार में पेट्रोल भरवाने आये यह पम्प पर मौजूद कर्मचारी सोनू से 500 रुपये का पेट्रोल भरवाया ओर पेट्रोल की पर्ची लेकर स्टेशन की ओर निकाल गए ।
जैसे ही गाड़ी स्टेशन पहुची तो वह अचानक गाड़ी बंद होने पर उन्हें गाड़ी में काम पेट्रोल डालने की जानकारी हुई। उन्होंने स्टेशन में 200 रुपये का पेट्रोल भरवाकर दोबारा एरोड्रम पेट्रोल पंप पर पहुचे ओर वह मौजूद कर्मचारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर पंप कर्मचारियों में उनकी बात मानने से मना कर दिया। इसके बाद जब नितेश ने पंप संचालक गुरुमीत सिंह से फोन पर बात करी तो उन्होंने कोटा में नही होने की बात करते हुए शनिवार को मिलने के लिए कहा।
बाद में नितेश रात 9 बजे दोबारा पेट्रोल पंप पहुच तो वह मौजूद कुछ लोगो ने भी पंप पर काम पेट्रोल डालने की बाद कही। मामले को बढ़ता देखे पम्प कर्मचारी ने आपसी समझाईस कर उसकी घड़ी में 500 रुपये का पेट्रोल डाल कर मामले को रफ दफा किया।
इसके बाद पंप मैनेजर को युवक ने दोनों जगहों भरवाए गए पेट्रोल की रसीद व किलोमीटर सहित बताई। इसके बाद पंप मैनेजर कहा कि हमारा पहला काम उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने है , इसके बाद भी कोई गलती होती है तो इसका भुगतान कर्मचारियों को ही करना होगा।
नितेश ने बताया कि ग्राहकों के सात इस प्रकार ठगी करना गलत है। पंप कर्मचारियों ने बाद में गलती मानते हुए पेट्रोल डाला लेकिन इस घटना में जो समय बर्बाद हुई उसका कोई भुगतान नही कर सकता।
No comments:
Post a Comment