Wheat Scam: Suresh Upadhyay, arrested after IAS Nirmala Meena in the case of Rs 8 crore in a wheat scam case
आठ करोड रूपए के गेहूं घोटाले मामले में आईएएस निर्मला मीणा के बाद आरोपी सुरेश उपाध्याय भी गिरफ्तार
जोधपुर | आठ करोड रूपए के गेहूं घोटाले मामले में निलंबित आईएएस निर्मला मीणा से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है तो वही इसी कडी में एसीबी की टीम ने आज आरोपी सुरेश उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया है। सुरेश उपाध्याय ने स्वयं एसीबी कार्याल्य पहुंचकर सरेंडर किया है।
जांच अधिकारी मुकेश सोनी आरोपी सुरेश उपाध्याय से मनोवैज्ञानिक आधार पर पूछताछ कर रहे है। आरोपी सुरेश उपाध्याय की भूमिका परिवहन ठेकेदार के रूप में थी। एसीबी की टीम कडी से कडी जोडकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।
उम्मीद जताई जा रही है कि आजशाम तक कोई बडा खुलासा एसीबी की टीम कर सकती है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार अब सुरेश उपाध्याय के बाद लिपिक अशोक पालीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। आज शाम या फिर कल तक गिरफ्तारी हो सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी से भी कल पूछताछ की जानी है पूछताछ के बाद कोई बडे खुलासे भी हो सकते है।
No comments:
Post a Comment