IG reached Bhiwadi on the instructions of Home Minister
गृहमंत्री के निर्देश पर आईजी पहुंचे भिवाड़ी, वकीलों को किया था फूलबाग थाना पुलिस ने शांतिभंग में बंद
अलवर। भिवाड़ी के फूलबाग थाने में गत दिनों शांति भंग के आरोप में हरियाणा के रेवाड़ी से आए वकीलों को बंद करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। यह प्रकरण अब पूरी तरह से हाईप्रोफाइल होता जा रहा है इसी को लेकर सोमवार को जयपुर रेंज आईजी हेमंत प्रियदर्शी मामले की जांच के लिए भिवाड़ी पहुंचे।इस प्रकरण में अभी तक वकील पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आईजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया की गृह मंत्री को एक परिवाद प्राप्त हुआ था। उन्हीें के निर्देश पर जांच करने भिवाड़ी पहुंचे हैं। अत: जांच पूरी कर पुलिस महानिदेशक को सौंपी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।
उधर, वकील पक्ष का भी कहना है की अभी तक की जांच से वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद भी है । गौरतलब है कि गत दिनों फूलबाग थाने में रेवाड़ी से आए 5 वकीलों को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी को लेकर वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिला। जिन्होंने वकीलों को उच्चस्तरीय जांच कर न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया है । बहरहाल अभी रेंज आईजी द्वारा जांच की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह जांच प्रक्रिया अभी देर रात तक जारी रह सकती है। बार काउंसिल रेवाड़ी के प्रधान रविन्द्र यादव ने मांग रखते हुए कहा कि इस प्रकरण के मुख्य चार आरोपी अधिकारी कर्मचारी हैं। जिनके खिलाफ सख्त से सख्त जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। इसी मामले में 25 मई को अलवर में बड़े स्तर पर वकीलों द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है।
No comments:
Post a Comment