Post Top Ad
Monday, April 16, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Wall of old house collapsed near the clock tower in alwar : घंटाघर के पास गिरी पुराने भवन की दीवार
Wall of old house collapsed near the clock tower in alwar : घंटाघर के पास गिरी पुराने भवन की दीवार
अलवर। अलवर शहर के बीच घंटाघर के पास एक पुराने मकान की दीवार सोमवार को सुबह गिर
गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। गनीमत थी की दीवार जहां गिरी वहां आस पास कोई नहीं था। ऐसे
में जान माल का नुकसान होने से बच गया।
जानकारी के
अनुसार घंटाघर के पास पुराना भवन है जो कि जर्जर हाल में है। सोमवार को सुबह करीब आठ
बजे के आस पास ऊपर दीवार का हिस्सा गिर गया। यह स्थान दिन में काफी व्यस्त रहता है
क्योंकि यहां सैंकड़ों दुकाने हैं और पास ही सब्जी मंडी भी है। ऐसे में यहां हजारों
लोग मौजूद रहते हैं। दीवार सुबह के समय बाजार खुलने से पहले गिरी। ऐसे में जानमाल का
नुकसान होने से बच गया। लोगों ने बताया कि मकान में कोई नहीं रहता और यह गिराऊ हालत
में है। नगर परिषद को कई बार कहा गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया। मकान मालिक भी इस पर
ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में वहां दुकानदारों और आमजन को खतरा बना हुआ है। इस संबंध
में दुकानदारों ने नगर परिषद और जिल कलेक्टर को पत्र लिखकर लोगों की जान माल की सुरक्षा
की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment