Learning process never ends
सीखने की प्रक्रिया
कभी खत्म नहीं होती-न्यायाधीश पाठक
अलवर। सीखने की प्रक्रिया
कभी खत्म नहीं होती। यह जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया है। मनुष्य जितना सीखता है वह उतना
ही आगे बढ़ता है। यह कहना है न्यायाधीश श्रीमती गीता पाठक का। वे मंगलवार को यहां होटल
ग्रांड मैट्रो में आयोजित स्वयं के अभिनंदन समारोह में बोल रही थी। समारोह का आयोजन
भिवाड़ी बार एसोसिएशन की ओर से किया गया था।
समारोह
में उन्होंने कहा कि भिवाड़ी कोर्ट में काम का दबाव काफी अधिक है, लेकिन बार सदस्यों
के सहयोग से सब आसान हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि एकता बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि
आज के जमाने में एकता ही सबकुछ है। इससे पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश
तंवर और बार के अन्य पदाधिकारियों ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया।
अन्य वकीलों ने
भी उन्हें बुके भेंट किए। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता मंगतूराम यादव, एडवोकेट देवेन्द्र
मुकदम, एडवोकेट मुकेश बिधुड़ी, एडवोकेट नीरज तंवर, एडवोकेट विशंभर दायमा, एडवोकेट वीरेन्द्र
पांचाल, एडवोकेट प्रीतम दायमा, एडवोकेट राकेश दायमा , मिथुन सिंह, एडवोकेट महेश नागर, एडवोकेट आरती
सक्सेना, एडवोकेट अंजू सिंह, एडवोकेट मधु यादव सहित काफी संख्या में एडवोकेट मौजूद
थे ।
No comments:
Post a Comment